नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया मैदान में 6 बल्लेबाजों और 5 गेंदबाजों के साथ उतरेगी. साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से खिताबी मुकाबला शुरू होगा. बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
🚨 NEWS 🚨
Here's #TeamIndia's Playing XI for the #WTC21 Final 💪 👇 pic.twitter.com/DiOBAzf88h
— BCCI (@BCCI) June 17, 2021
- टीम इंडिया में ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह पेस बॉलिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे, तो रवींद्र जडेजा और आर अश्विन स्पिनर की भूमिका में होंगे.
- रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम के ओपनर होंगे. तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा उतरेंगे.
- कप्तान कोहली हमेशा की तरह इस बार भी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आएंगे.
- तेज गेंदबाजों में मो. शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह का प्लेइंग 11 में शामिल है.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11- शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मो. शमी.
इसे भी पढ़ें- बारिश के बीच हेलीकॉप्टर शॉट, VIDEO देख ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाएंगे आप
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मो. शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा.
इसे भी पढ़ें- सेहतमंद रहने का संदेश: रोनाल्डो के बाद अब इस खिलाड़ी ने टेबल से हटाई बीयर की बोतल, VIDEO बटोर रही सुर्ख़ियां