स्पोर्ट्स डेस्क. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में पराजय के बाद भारतीय टीम (Team India) अपने अगले दौरे की तैयारी में जुट गई है. भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी. एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की टेस्ट टीम तीन जुलाई को वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो सकती है.

बता दें कि, भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 से 16 जुलाई के बीच डोमिनिका और दूसरा टेस्ट मैच 20 से 24 जुलाई के बीच त्रिनिदाद में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की भी शुरुआत होगी. इसके अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई और दूसरा 29 जुलाई को बारबाडोस तथा आखिरी मैच एक अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा.

कैरेबियाई दौरे पर भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत तीन अगस्त को त्रिनिदाद में होने वाले पहले मैच से करेगी. दूसरा और तीसरा मैच छह और आठ अगस्त को गुयाना, चौथा और 5वां 12 और 13 अगस्त को फ्लोरिडा में होगा. गौरतलब है कि, बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की जगह बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भारतीय टीम में जगह दी गई है.