आशुतोष तिवारी,जगदलपुर. जिला पुलिस ने एक अंतर्राष्ट्रीय ठग गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है. दरअसल आरोपी पर जगदलपुर के करितगांव निवासी दीनबंधु से लॉटरी के नाम पर 14 लाख की ठगी करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी के पास से 31 बंडल जाली विदेशी करेंसी भी बरामद किया गया है. बोधघाट थाना पुलिस का मामला बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक चटोपाल युगांडा का रहने वाला है. पीड़ित दीनबंधू कुजूर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया था कि उसके मोबाइल पर कनाडा की कोई कंपनी द्वारा 4 करोड़ 80 लाख रुपये की इनामी राशि जीते जाने का एसएमएस आया था. जिसके बाद आरोपी ने पीड़ित से अलग-अलग बैंक खातों में कुल 14 लाख 81 हज़ार 50 रुपये जमा करवा लिया. पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर लिया था.

इसके बाद आरोपी युवक और भी लोगों से पैसों की ठगी करने के लिए जगदलपुर पहुंचा हुआ था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिऱफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से डिजिटल लाकर, विदेशी मुद्रा के 31 बंडल, केमिकल युक्त एक कांच की बोतल, पासपोर्ट, तीन नग मोबाइल, पर्स सहित पांच हज़ार दो सौ रुपये जब्त किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.