थाईलैंड का पटाया शहर अपनी नाइटलाइफ़ के लिए दुनिया भर में मशहूर है. लेकिन हाल ही में, यहाँ भारतीय पर्यटकों से जुड़ा एक अजीब मामला सामने आया, जिसमें एक मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को दखल देना पड़ा. यह घटना 18 जुलाई, 2025 (शुक्रवार) की है. पटाया के एक होटल में तीन भारतीय पर्यटक रुके हुए थे. उन्होंने एक स्थानीय सेक्स वर्कर के साथ पैसों को लेकर एक डील की. रिपोर्ट के मुताबिक, पर्यटकों ने प्रति व्यक्ति ฿3,000 (थाई बहत) देने पर सहमति जताई थी और एडवांस के तौर पर ฿1,000 का डिपॉज़िट भी दे दिया था.

स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए CBSE गंभीर : स्कूलों में अब ‘तीसरी आंख’ से होगी निगरानी, जारी किये गए सख्त निर्देश

कमरे में पहुंचते ही बिगड़ी बात

जब महिला उनके होटल के कमरे में पहुँची, तो पर्यटकों का मूड बदल गया. उन्होंने महिला के शरीर की बनावट पर आपत्ति जताई. पर्यटकों का कहना था कि महिला की शारीरिक बनावट, खासकर उसके स्तन, उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं थे.

इसके बाद, उन्होंने डील कैंसिल कर दी और महिला को तुरंत कमरे से जाने के लिए कहा. साथ ही, उन्होंने बाकी बची हुई रकम देने से भी साफ इनकार कर दिया.

रेलवे का बड़ा कदम : महिलाओं की सुरक्षा के लिए नई दिल्ली समेत 7 रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे AI कैमरे

पैसे की जगह पुलिस लेकर लौटे पर्यटक

महिला ने कहा कि जब डील हुई थी, तो बाकी पैसे भी दिए जाने चाहिए. वह बिना पूरा भुगतान लिए जाने को तैयार नहीं थी. इस पर, पर्यटकों ने उससे कहा कि वे नीचे पैसे एक्सचेंज कराने जा रहे हैं और जल्द ही वापस आएंगे. लेकिन कुछ देर बाद जब वे लौटे, तो उनके साथ पैसे नहीं, बल्कि पटाया पुलिस के अधिकारी थे.

‘तुम तो साइन खुद कर लेती हो…’, ज्योति को बार-बार टीचर्स कर रहे थे टारगेट ; शारदा यूनिवर्सिटी के जालिम शिक्षकों ने छात्रा को इस तरह आत्महत्या के लिए मजबूर किया

पुलिस के सामने दोनों पक्षों ने रखी अपनी दलील

पुलिस के आने पर महिला हैरान रह गई. उसने अधिकारियों को बताया कि दोनों पक्षों की सहमति से डील हुई थी और उसे एडवांस भी मिला था. लेकिन अब पर्यटक उसके शरीर की बनावट का बहाना बनाकर बाकी पैसे देने से मना कर रहे हैं.

वहीं, भारतीय पर्यटकों ने दावा किया कि महिला ने अपनी अपीयरेंस को लेकर उन्हें गुमराह किया था और जो सर्विस का वादा किया गया था, वह उसके अनुरूप नहीं थीं.

पुलिस ने मौके पर किसी भी तरह की हिंसा नहीं देखी, लेकिन दोनों पक्षों के बीच तनाव काफी ज़्यादा था. अधिकारियों ने बीच-बचाव करके मामले को शांत कराया. अंत में, कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई और दोनों पक्ष अपनी-अपनी राह चले गए.

शहीद दिवस पर गरजीं ममता बनर्जी, बोलीं- ‘पश्चिम बंगाल में SIR जैसा कुछ नहीं होने देंगे…’, भतीजे अभिषेक ने कहा- उनसे ‘जय बांग्ला’ कहलवाऊंगा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m