स्पोर्ट्स डेस्क- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना की नाबाद 90 रन और कप्तान मिताली राज की नाबाद 62 रन की बदौलत न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत पर गेंदबाजों का खास योगदान रहा. तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 23 रन देकर शानदार 3 विकेट झटके. भारतीय टीम ने तीन वनडे मैच की सीरीज में लगातार दूसरी जीत के साथ सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा लिया है. अब तीसरा वनडे मैच सिर्फ औपचारिकता रह गई है.

मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के 161 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. ओपनर दीप्ति शर्मा 8 रन और जेमिमा रॉड्रिग्स शून्य पर आउट हो गए. 15 रन पर शुरुआती दो झटके के बाद टीम की पारी को मिताली और स्मृति ने संभाला. दोनों की जोड़ी ने शानदार बैटिंग करते हुए शतकीय साझेदारी की और भारतीय टीम को जीत तक पहुंचा दिया. स्‍मृति 82 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्‍के की मदद से 90 और मिताली 111 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 63 रन बनाकर नाबाद रहीं.

महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. टीम की गेंदबाजों ने इस निर्णय को सही साबित किया. तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर सुजी बेट्स को शून्य पर चलता किया. शिखा पांडे ने सोफी डेविने 7 रन पर आउट कर मेजबान टीम को तकड़ा झटका दिया. लॉरेन डाउन 15 रन के स्कोर पर एकता बिष्ट ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. एमेला केर सिर्फ एक रन ही बना सकीं.

एमेलिया केर सिर्फ एक रन बनाकर एकता का अगला शिकार बन गईं. मैडी ग्रीन 9 रन बनाकर एमी का साथ देने की कोशिश की लेकिन झूलन ने इस साझेदारी को 62 के स्कोर पर तोड़ दिया. केस्पेरेक 21 रन के साथ कप्तान ने एक बार फिर टीम को संभालने की कोशिश की और छठे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की. न्यूजीलैंड ने 44.2 ओवर में 161 रन बनाए लेकिन यह स्कोर भारत के सामने काफी छोटा साबित हुआ. और 35.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऐतिहासिक जीत पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय खेल जगत की गौरवगाथा में चार चांद लगाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वार न्यूजीलैंड में किया गया प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय है. न्यूजीलैंड में मिली शानदार जीत के लिए कप्तान मिताली राज सहित समस्त टीम को हार्दिक बधाई.