मुंबई. महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ मिताली राज को बैंच में बिठाए जाने के बाद पकड़ा विवाद अब लगता है मुख्य कोच रमेश पोवार के हटने के बाद ही समाप्त होगा. 30 नवंबर को रमेश पोवार का कार्यकाल खत्म होने के साथ बीसीसीआई महिला सीनियर टीम के लिए नए कोच की तलाश शुरू करने की संभावना है.
गौरतलब है कि महिला विश्व टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में पूर्व के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मिताली राज को बाहर बिठा दिया गया था. मिताली की अनुपस्थिति में भारत यह मैच हारकर चैंपियनशिप से बाहर हो गया. इसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. मिताली ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ-साथ कोच रमेश पोवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बीसीसीआई को पत्र लिखा था, जवाब में रमेश पोवार ने भी मिताली पर गंभीर आरोप लगाए थे.
14 अगस्त को किया गया था नियुक्त
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने 14 अगस्त को भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर रमेश पोवार को 30 नवंबर तक के लिए महिला सीनियर टीम के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया था. अब महिला टीम की वरिष्ठ खिलाड़ी से विवाद की स्थिति बनने के बाद रमेश पोवार का आगे कोच बने रहना मुश्किल नजर आ रहा है.
इसे भी पढ़ें : भारत की महिला क्रिकेट टीम में उठा तूफान, सीनियर क्रिकेटर ने कोच से लेकर सेलेक्टर तक पर लगाए गंभीर आरोप