स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रही है. आखिरी बार हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को इस वर्ष फरवरी में टी20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप में खेलते हुए देखा गया था. लेकिन, अब महिला टीम का इंतजार खत्म होने जा रहा है क्योंकि वह बांग्लादेश दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश दौरे (Indian Women Team Tour of Bangladesh 2023) के लिए अपनी टीम और शेड्यूल जारी कर दी है.

बीसीसीआई ने इस टीम में चार महिला खिलाड़ियों रेणुका सिंह (Renuka Singh), शिखा पांडे (Shikha Pandey), राजेश्वरी गायकवाड़ (Rajeshwari Gayakwad) और रिचा घोष (Richa Ghosh) को बांग्लादेश दौरे के लिए चुना है. बोर्ड ने अपनी महिला से इन खिलाड़ियों के बाहर करने की वजह नहीं बताई है. करीब चार महीने बाद वुमन इन ब्लू 22 जुलाई एक्शन में दिखेगी.

बता दें कि, भारतीय टीम 9 से 22 जुलाई तक बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैचों की सीरीज (One day & T20I Series) खेलेगी. भारतीय महिला टीम बांग्लादेश के लिए जल्द ही रवाना होगी. बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया और रेणुका, शिखा, राजेश्वरी व रिचा के बाहर होने की वजह नहीं बताई. उनकी जगह असम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऊमा छेत्री, ऑलराउंडर मिन्नू मणि (सिर्फ टी20 टीम), लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अनुषा बरेड्डी (आंध्र प्रदेश) और राशि कनोजिया (उत्तर प्रदेश) को शामिल किया है. भारतीय टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत संभालेंगी जबकि मैदान पर उन्हें उपकप्तान स्मति मानधना का साथ मिलेगा.

गौरतलब है कि, मई में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में लगने वाले कैंप से ही महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है. हालांकि महिला टीम के मुख्य कोच का पद अभी भी खाली पड़ा है और ऋषिकेश कानिटकर अंतरिम कोच की भूमिका निभा रहे हैं. कानिटकर मई में लगने वाले कैंप का भी हिस्सा थे. भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज और इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज का आगाज नौ जुलाई को होने वाले टी20 मैच से होगा. वहीं, अंतिम वनडे मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा. इस दौरे के सभी मैच बांग्लादेश के मीरपुर स्थित शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे.

महिला T20I टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मानधना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस. मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, मिन्नू मणि.

वनडे टीम : हरमनप्रीत (कप्तान), स्मृति (उपकप्तान), दीप्ति, शेफाली, जेमिमा, यास्तिका (विकेटकीपर), हरलीन, देविका, उमा (विकेटकीपर), अमनजोत, प्रिया पुनिया, पूजा, मेघना, अंजलि, मोनिका, राशि, अनुषा, स्नेह राणा.

बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल:
9 जुलाई : पहला टी20, दोपहर 1.30 बजे
11 जुलाई : दूसरा टी20, दोपहर 1.30 बजे
13 जुलाई : तीसरा टी20, दोपहर 1.30 बजे
16 जुलाई : पहला वनडे, सुबह 9 बजे
19 जुलाई : दूसरा वनडे, सुबह 9 बजे
22 जुलाई : तीसरा वनडे, सुबह 9 बजे

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें