स्पोर्ट्स डेस्क- आईसीसी ने भारत की जीएस लक्ष्मी को आईसीसी मैच रेफरी के इंटरनेशनल पैनल में शामिल कर लिया है, इसके साथ ही जीएस लक्ष्मी ने इतिहास रच दिया है, क्योंकि वो आईसीसी मैच रेफरी के पैलन में शामिल होने वाली पहली महिला हो गई हैं, इतना ही नहीं जीएस लक्ष्मी अब तुरंत प्रभाव से ही इंटरनेशनल मैच में अपनी सेवाएं दे सकती हैं।
जीएस लक्ष्मी 51 साल की हैं और अबतक घरेलू महिला क्रिकेट में साल 2008 से 2009 तक मैच रेफरी की भूमिका निभाती रही हैं।
जीएस लक्ष्मी ने अपनी इस एचीवमेंट पर कहा है कि आईसीसी के इंटरनेशनल पैनल में चुना जाना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है, इससे मेरे लिए नए दरवाजे खुलेंगे। भारत में एक क्रिकेटर और मैच रेफरी के रूप में मेरा करियर लंबा रहा है। उम्मीद है कि मैं एक खिलाड़ी और मैच अधिकारी के रूप में अपने अनुभव का इंटरनेशनल सर्किट में बेहतर उपयोग करूंगी।