IND-W vs ENG-W 4th T20: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की धरती पर नया इतिहास रच दिया है। बुधवार को 5 मैचों की T20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने 3-1 की अजेय बढ़त हासिल करते हुए सीरीज भी अपने नाम कर ली है।

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 126 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 17 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

राधा यादव की गेंदबाज़ी ने दिलाई भारत को ऐतिहासिक जीत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने संयमित और सूझबूझ भरे खेल से इंग्लैंड के खिलाफ एक यादगार जीत दर्ज की। गेंद से कमाल करने वाली राधा यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 15 रन खर्च करते हुए इंग्लैंड के दो अहम बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाया।

भारत की जीत में बल्लेबाज़ों ने भी अहम भूमिका निभाई। ओपनर स्मृति मंधाना ने 32 रन बनाए, जबकि शेफाली वर्मा ने 31 रनों की तेज पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्ज ने नाबाद 24 रन जोड़कर टीम को मजबूती दी, वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 26 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। संयम और संतुलन से भरे इस प्रदर्शन ने टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

भारतीय टीम ने इंग्लैंड की धरती पर रचा नया इतिहास

भारतीय महिला टीम ने इस जीत के साथ इंग्लैंड की धरती पर नया इतिहास रच दिया है। पहली बार 2 से ज़्यादा मैचों की कोई द्विपक्षीय T20I सीरीज अपने नाम की है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुई पिछली 6 T20I सीरीज में हर बार भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

12 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा अंतिम मुकाबला

भारत ने पहला T20 97 रन से और दूसरा T20 24 रन से जीता था। इसके बाद इंग्लैंड ने तीसरा T20 पांच रन से अपने नाम किया था। वहीं चौथे T20 में भारत ने 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। अब सभी की निगाहें आखिरी मुकाबले पर टिकी हैं, जहां भारतीय टीम इस सीरीज को 4-1 से जीतने की कोशिश करेगी। सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में 12 जुलाई को खेला जाएगा।

T20I के बाद खेली जाएगी 3 मैचों की वनडे सीरीज

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका 16 जुलाई से साउथैम्प्टन में आग़ाज़ होगा। इस सीरीज में भी टीम इंडिया अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H