SPORTS NEWS: भारतीय महिला हॉकी टीम ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में इतिहास रच दिया है. पेनल्टी शूटआउट में न्यूजीलैंड महिला टीम को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया है. हालांकि ये जीत भारत के लिए इतनी आसान नहीं थी. भारत की टीम ने शुरुआत से मैच पर पकड़ बना रखा था. लेकिन लास्ट के कुछ मिनटों में भारतीय टीम की छोटी-छोटी गलतियों से न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी करते हुए गोल दागकर बराबरी कर ली. हालांकि शूटआउट मुकाबले में गोलकीपर सुनीता ने शानदार गोलकीपिंग कर मुश्किल जीत को आसान बना दिया.
बता दें कि, भारत की महिला टीम ने पूरे समय में मैच 1-1 से समाप्त होने के बाद कांस्य पदक जीतने के लिए न्यूजीलैंड को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीता. हालांकि मैच के दौरान 3 बार टीम इंडिया को पेनाल्टी कार्नर का मौका भी मिला, लेकिन भारतीय टीम के साथ प्रशंसकों को केवल निराशा हाथ लगी. वहीं मैच के अंतिम पलों ने न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के कांस्य के सपने को थोड़ा सा दूर खींच लिया. लेकिन पेनल्टी शूटआउट में भारत की कप्तान और गोलकीपर सविता पुनिया ने चार में से तीन गोल बचाकर टीम को जीत दिलाई और न्यूजीलैंड को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीता.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक