लक्षिका साहू, रायपुर। भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर मीडिया टीम के लिए नई नियुक्तियों की घोषणा की है। इसके तहत वर्तमान में युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अशिष द्विवेदी को भारतीय युवा कांग्रेस मीडिया टीम का राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक (National Media Coordinator) नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही, तुषार गुहा को छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस का प्रदेश मीडिया अध्यक्ष (State Media Chairman) नियुक्त किया गया है।

बता दें कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया चेयरमैन वरुण पांडे ने आज यह अहम जानकारी साझा की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के सामने गंभीर चुनौतियां हैं और सभी को मिलकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने के लिए समर्पित भाव से कार्य करना होगा।

छात्र राजनीती में लंबे समय से सक्रीय है तुषार गुहा
गौरतलब है कि तुषार गुहा पूर्व में एनएसयूआई मीडिया विभाग के प्रथम अध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश संयोजक रह चुके हैं। वे 2014 में अग्रसेन महाविद्यालय से छात्रसंघ का चुनाव जीतकर छात्र राजनीति में अपनी सशक्त भूमिका निभा चुके हैं।
देखें आदेश

तुषार गुहा ने अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूं। मैं इस भूमिका को पूरी ईमानदारी व कर्मठता के साथ निभाऊंगा। विशेष रूप से मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, मीडिया प्रभारी वरुण पांडे, प्रदेश प्रभारी शेषनारायण ओझा, अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का धन्यवाद करता हूं।