हेमंत शर्मा, इंदौर। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब इंदौर दौरे पर तो भाजपा और प्रदेश सरकार को घेरने आए थे, लेकिन खुद अपने बयान को लेकर विवादों में फंस गए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आजादी के संघर्ष का जिक्र करते हुए उन्होंने जिन्ना का नाम ‘जिन्ना जी’ कहकर लिया, जिसके बाद सियासी भूचाल आ गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उदय भानु चिब ने भाजपा और राज्य सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें बार-बार ऐसी घटनाओं को लेकर इंदौर आना पड़ रहा है। 

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर उठाए सवाल

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की लापरवाही और संवेदनहीनता के कारण पहले भी शहर में मासूम बच्चों और आम नागरिकों की जान जा चुकी है, लेकिन सरकार ने कभी जिम्मेदारी नहीं ली। उदय भानु ने कहा कि भाजपा नेताओं के बयान साफ बताते हैं कि उन्हें जनता की जान की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके बयान इस पूरे मामले को हल्के में लेने वाले हैं। ऐसे लोग सत्ता में रहने लायक नहीं हैं, लेकिन भाजपा ने उन्हें मंत्री बना रखा है। 

बलिदान देने वाले नेताओं के जिक्र के दौरान कहा ‘जिन्ना जी’

उदय भानु ने मांग की कि संबंधित मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विवाद उस वक्त खड़ा हो गया, जब उदय भानु चिब देश की आजादी में बलिदान देने वाले नेताओं का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने देश को यूं ही आज़ादी नहीं दे दी थी, इसके लिए हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई, कई नेता जेल गए। इसी क्रम में उन्होंने भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू के साथ जिन्ना का नाम लेते हुए ‘जिन्ना जी’ कह दिया। उनका यह बयान सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया। 

महापौर पर भी हुए हमलावर

उदय भानु ने आगे भगीरथपुरा दूषित पानी मामले को लेकर महापौर पर भी बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में महापौर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया जाना चाहिए। उनका आरोप है कि पिछले छह महीनों से लगातार शिकायतें की जा रही थीं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि आंख मूंदे बैठे रहे। अगर समय पर कार्रवाई होती तो हालात इतने भयावह नहीं होते। उदय भानु चिब के बयान पर भाजपा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। 

BJP बोली – देश को तोड़ने वाले चेहरे के लिए सम्मानजनक शब्द

इंदौर भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने कहा कि जिन्ना को “जिन्ना जी” कहना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का जिन्ना प्रेम एक बार फिर उजागर हो गया है। गोलू शुक्ला ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को यूथ कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना रखा है, जो देश को तोड़ने वाले चेहरे के लिए सम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। जिन्ना को लेकर दिए गए बयान के बाद इंदौर की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। भाजपा इसे कांग्रेस की मानसिकता बता रही है, जबकि कांग्रेस के लिए यह बयान गले की फांस बनता नजर आ रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H