जोधपुर. पाकिस्तान अक्सर अपनी हरकतों की वजह से शर्मसार होता रहा है. इस बार पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ बदसलूकी की वजह से उसको फजीहत उठानी पड़ रही है.

पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ हुई बदसलूकी के बाद भारत मे काफी गुस्सा है. सुरक्षा के नाम पर जिस तरह जाधव की मां और उनकी पत्नी के चप्पल औऱ जूते उतरवाए गए उसके बाद भारत में काफी गुस्सा है. राजस्थान के युवाओं ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है.

जोधपुर के युवाओं ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ई-कामर्स साइट से बकायदा जूतों की आनलाइन बुकिंग करा दी. खास बात ये है कि युवाओं ने इन जूतों की डिलीवरी के लिए पता नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग का दर्ज कराया है. जोधपुर के युवाओं ने बकायदा फेसबुक पर ग्रुप बनाकर ज्यादा से ज्यादा युवाओं से पाकिस्तानी उच्चायोग को जूते भेजने की अपील की है. इन युवाओं का कहना है कि हम सांकेतिक तौर पर कुलभूषण जाधव के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में पाकिस्तानी उच्चायोग को ये जूते भेज रहे हैं.

गौरतलब है कि भाजपा नेता तेजिंदरपाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर कहा था कि पाकिस्तान को चप्पलें चाहिए तो हम उन्हें चप्पलें देते हैं. उन्होंने बकायदा पाकिस्तानी हाईकमीशन को भेजे गए चप्पल का आर्डर भी स्क्रीनशाट करके सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

वैसे पाकिस्तान की हर करतूत का जवाब भारतीयों के पास है. इस बार भी लगता है कि उसे कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ की गई बदसलूकी पर ऐसे ऐसे सबक सिखाए जाएंगे जो उसे और उसके आकाओं के लंबे अरसे तक याद रहेंगे. वैसे जोधपुर के युवाओं की इस पहल की लोग खासी तारीफ कर रहे हैं.