Indian youth shot dead in Canada: कनाडा में भारतीय मूल के लोगों के खिलाफ आपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कनाडा के टोरंटो (Toronto) में भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। मृतक युवक पीएचडी कर रहा था। टोरंटो पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हाईलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड क्षेत्र में हुई गोलीबारी में शिवांक अवस्थी नाम के भारतीय छात्र की मौत हो गई है। वहीं भारतीय वाणिज्य दूतावास ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया।
भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा कि टोरंटो विश्वविद्यालय के स्कारबोरो परिसर के पास हुई गोलीबारी में युवा भारतीय डॉक्टरेट छात्र शिवंक अवस्थी की दुखद मौत पर हम गहरा शोक व्यक्त करते हैं। वाणिज्य दूतावास इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार के संपर्क में है और स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है।
टोरंटो सन की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे और वहां उन्हें गोली लगने से घायल एक व्यक्ति मिला, जिसे मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध घटनास्थल से फरार हो गए थे। जांच के दौरान परिसर को बंद कर दिया गया। टोरंटो सन के अनुसार, यह टोरंटो में इस साल की 41वीं हत्या है। कुछ ही दिनों में शहर में अपराध के चलते किसी भारतीय की यह दूसरी मौत थी।
इससे पहले हिमांशी खुराना की हुई थी हत्या
बता दें कि कनाडा के टोरंटो में आपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिनों पहले ही भारतीय मूल की एक युवती का शव मिला था। टोरंटो पुलिस ने पहले कहा था कि शहर में एक 30 वर्षीय भारतीय मूल की महिला मृत पाई गई। जिसके बाद उन्होंने एक संदिग्ध को लेकर पूरे कनाडा में गिरफ्तारी वारंट जारी किया। इसके बारे में कहा जाता है कि वह पीड़िता को जानता था। पुलिस के अनुसार, इस मामले में टोरंटो निवासी 32 वर्षीय आरोपी अब्दुल गफूरी की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


