दिल्ली. भारतीयों की क्षमता औऱ प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया मान रही है. अब भारतीयों का एक और कारनामा पूरी दुनिया में छा गया है. जिसको सुनकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है.
दरअसल ब्रिटेन में तीन भारतीय मूल के सांसदों ने चुनावों में विजय हासिल की. इनमें गृह मंत्री प्रीति पटेल के साथ कैबिनेट मंत्री आलोक शर्मा और ट्रेजरी मुख्य सचिव ऋषि सुनाक शामिल हैं. जब ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में संसद सदस्यों के रूप में शपथ ली जा रही थी. उस दौरान आलोक शर्मा और ऋषि सुनाक ने ब्रिटेन की संसद में भगवत गीता पर हाथ रखकर सांसद पद की शपथ ली.
आलोक शर्मा और सुनाक ने भगवत गीता की प्रति हाथ में लेकर सांसद पद की शपथ ली. ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने अपनी टीम में तीन भारतीय मूल के मंत्री रखे हैं. जिनमें आलोक शर्मा, ऋषि सुनाक और प्रीति पटेल शामिल हैं.