स्पोर्ट्स डेस्क- भारत इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां टेस्ट सीरीज जारी है. 4 मैच की इस टेस्ट सीरीज में अबतक दो मुकाबले हो चुके हैं, और अभी सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. क्योंकि सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच पर सबकी नजर टिकी हुई है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. मुकाबला बुधवार से शुरू होने जा रहा है. इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच पर सबकी नजर है, मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू होगा.

मेलबर्न में टीम इंडिया का इतिहास

ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया मेलबर्न में कोई पहला मुकाबला खेल रही है. इससे पहले कई टेस्ट मैच भारतीय टीम ने इस मैदान पर खेले हैं, लेकिन यहां टीम इंडिया का आंकड़ा कुछ खास नहीं है. मेलबर्न में भारतीय टीम 1948 से लेकर अबतक 12 टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमें से 2 मैच में ही टीम को जीत मिली है, जबकि 8 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं. इतना ही नहीं इस मैदान में टीम इंडिया ने अपना आखिरी मुकाबला साल 1981 में जीता था. उसके बाद से ही टीम इंडिया को मेलबर्न के इस मैदान में जीत की तलाश है.

मौजूदा सीरीज का हाल

4 मैच की टेस्ट सीरीज में अब तक दो मुकाबले हो चुके हैं. सीरीज का पहला टेस्ट मैच जो कि एडिलेड में खेला गया, वहां टीम इंडिया ने बाजी मारी, तो वहीं सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला जो कि पर्थ में खेला गया वहां ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. अब देखना ये है कि क्या टीम इंडिया पर्थ में कमाल कर सकती है.