न्यूयार्क। संयुक्त राष्ट्र जनरल एसेंबली में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला, लेकिन इस बार उनको जवाब देने के लिए भारत की बेटी मौजूद थी. भारत की इस बेटी फर्स्ट सेक्रटरी स्नेहा दुबे ने उनकी ऐसी बखिया उधेड़ की न्यूयार्क से लेकर दिल्ली तक चर्चा होने लगी है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में भाषण के दौरान कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर से धारा 370 को हटाने के साथ मुसलमानों के साथ जुल्म करने और कश्मीर की डेमोग्राफी बदलाव करने का आरोप तक लगा डाला. इमरान ख़ान का संबोधन ख़त्म होते ही भारत ने राइट टू रिप्लाई के तहत तत्काल जवाब दिया. संयुक्त राष्ट्र में भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी स्नेहा दुबे ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के हर एक आरोप का जवाब दिया.
स्नेहा ने याद दिलाया कि सारी दुनिया यह मानती है कि पाकिस्तान की जमीन पर आतंकी पलते भी हैं, और खुलेआम उन्हें सपॉर्ट किया जाता है. उन्होंने 9/11 की याद दिलाते हुए कहा कि इस घटनाक्रम का मुख्य साजिशकर्ता ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान ने ही पनाह देकर रखा था. यहां तक उसे आतंकवादी की बजाए शहीद बताती है. यही नहीं पाकिस्तान में आज संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित वैश्विक आतंकवादियों की सबसे ज्यादा तादात पाकिस्तान में है, जिन्हें वहां की सरकार पनाह देती है.
करीबन सात मिनट के अपने जवाब में स्नेहा दुबे ने परत-दर-परत पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी. पोल खोलने की बात से ज्यादा स्नेहा ने जिस आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखी वह देखने लायक थी. एक-एक बात पर उनका भरोसा नजर आ रहा था. स्नेहा ने अपने जवाब के अंत में पाकिस्तान से सीधे अवैध तरीके से कब्जाए कश्मीर के हिस्सों को फौरन खाली करने की मांग कर इमरान खान के भाषण पर पूरी तरह से पानी फेर दिया.
Watch: India exercises its right of reply at the #UNGA @AmbTSTirumurti @MEAIndia @harshvshringla pic.twitter.com/YGcs28fYYa
— India at UN, NY (@IndiaUNNewYork) September 25, 2021
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक