YouTube Health के निदेशक डॉ. गर्थ ग्राहम ने कहा कि 2023 में भारत में हेल्थ वीडियो के 6 मिलियन से ज्यादा अपलोड्स हुए, जिन्हें 75 अरब से अधिक बार देखा गया. उन्होंने कहा कि भारत में डिजिटल और एआई तकनीक के इस्तेमाल ने स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच को नया आयाम दिया है.
डॉ. ग्राहम ने बताया कि YouTube स्वास्थ्य जानकारी को भाषाई और सांस्कृतिक बाधाओं के बावजूद भरोसेमंद और समान रूप से सुलभ बनाने पर जोर दे रहा है. प्लेटफ़ॉर्म ने स्वास्थ्य संस्थानों जैसे AIIMS और NIMHANS के साथ साझेदारी की है, ताकि प्रमाणित स्वास्थ्य वीडियो को प्रमुखता दी जा सके.
YouTube ने चिकित्सा पेशेवरों के लिए सत्यापन प्रक्रिया भी शुरू की है, जिससे गुणवत्तापूर्ण जानकारी को और बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, मल्टी-लैंग्वेज ऑडियो फीचर के जरिए स्वास्थ्य वीडियो को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी समेत कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया जा रहा है.
डॉ. ग्राहम ने कहा कि YouTube का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने बताया कि वीडियो के जरिए जटिल जानकारी को सरल और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना भारत जैसे देश में बेहद उपयोगी है, जहां भाषाई विविधता और साक्षरता स्तर एक चुनौती हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक