नेपियर– शिखर धवन की नाबाद 75 रन और कुलदीप यादव की शानदार बॉलिंग की बदौलत टीम इंडिया ने आज नेपियर में पहला वनडे 8 विकेट से जीत लिया. भारतीय टीम ने 157 रन का आसान लक्ष्य 2 विकेट के नुकसान पर हासिल किया. इस जीत के बाद भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरिज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 से बढ़त बना ली है.

शिखर धवन ने 103 गेंदों पर 75 रन की नाबाद पारी खेली. कैप्टन विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से टीम के लिए 45 रन जोड़े. शिखर और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की. रायडू 13 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित शर्मा को 11 के निजी स्कोर पर ब्रेसवेल ने शिकार बनाया.

आज सुबह न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 64 रन की पारी खेली. इसके अलावा कीवी टीम के अन्य बल्लेबाज कोई कमाल नहीं दिखा पाए. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 157 रन पर आलआउट हो गई.

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की. कुलदीप ने चार विकेट लेकर जीत की नींव रखी. कुलदीप ने अपनी अंतिम 17 बॉल में ये 4 विकेट लिया. इससे पहले मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. शमी ने अपने पहले 2 ओवर में ही गप्टिल को 5 और कोलिन मुनरो को 8 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया.

कप्तान विलियमसन ने 64, रोस टेलर 24 के साथ पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन चहल ने जल्दी ही टेलर को चलता कर दिया. इसके बाद उन्होंने टॉम लैथम का विकेट लेकर कीवी टीम की मुश्किलें और बढ़ा दीं. न्यूजीलैंड की इस पारी में कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए जबकि पेसर मोहम्मद शमी ने 3, चहल ने 2 और केदार जाधव ने 1 विकेट अपने नाम किया.