स्पोर्ट्स डेस्क- हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है, जहां भारतीय मेंस हॉकी टीम का पहला ही मुकाबला पाकिस्तान से था, और इस मैच में सबकी नजर थी, क्योंकि जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो खेल कोई भी हो, मैच रोमांच के चरम पर आकर खत्म होता है, भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया ये मुकाबला भी शानदार रहा, जहां भारतीय टीम ने पूरे मैच में अपना दबदबा बरकरार रखा, और पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी।
भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से पीटा
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला ही मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, और इस मैच में भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को एक गोल नहीं बल्कि पूरे-पूरे 4 गोल से शिकस्त दी है, इस मैच में भारतीय टीम ने 4-0 से जीत दर्ज की, मुकाबले में पाकिस्तान एक भी गोल नहीं दाग सका। मैच में भारतीय टीम ने पहला गोल 26वें मिनट में दागा, ये गोल रमनदीप सिंह ने किया, और इस गोल के साथ ही भारतीय टीम मैच में 1-0 से आगे हो गई, अब क्या था भारतीय टीम के धुरंधर और अटैकिंग खेल दिखाना शुरू कर चुके थे, और मैच के 54वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने शानदार गोल दागकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया, इस गोल के साथ ही भारतीय टीम अब जीत की ओर बढ़ चली थी, लेकिन मुकाबला पाकिस्तान से जो था, भारतीय टीम के खिलाड़ी भी कहां मानने वाले थे, मैच के 57वें मिनट में मंदीप सिंह ने गोल दागकर भारतीय टीम को 3-0 से आगे कर दिया, और फिर मैच के 60वें मिनट में ललित उपाध्याय ने एक और गोल कर टीम का स्कोर 4-0 कर दिया, और इस गोल के साथ ही भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ही मुकाबले को 4-0 से जीत लिया। और पाकिस्तान को उद्घाटन मैच में ही हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन नहीं बन सकी है टीम
भारतीय हॉकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अबतक एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है, इस टूर्नामेंट में भारत का बेस्ट प्रदर्शन साल 2016 में रहा था, जब भारतीय हॉकी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, हलांकि फाइनल मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया था। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत 36 बार हिस्सा ले चुका है। अब देखना ये है कि क्या भारतीय टीम इस बार इतिहास रचेगी, जिस तरह से पाकिस्तान को हराकर आगाज किया है, क्या पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने में कामयाब हो पाएगी।