बागपत. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत के नांगल गांव स्थित श्री गुरु गोरक्षनाथ आश्रम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महापुराण के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि भारत के त्योहार उत्साह और उमंग की परंपरा के वाहक हैं. उन्होंने कहा कि ये पर्व देश की ऋषि परंपरा की साधना और सिद्धि का परिणाम हैं.

मुख्यमंत्री ने श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के शुभारंभ पर कहा कि ये महापुराण असल में ‘ज्ञान यज्ञ’ है. उन्होंने कहा, ‘‘ ये मोक्ष और मुक्ति से जुड़े हुए हैं. अलग-अलग व्यक्ति के लिए मुक्ति का अर्थ अलग-अलग हो सकता है. संन्यासी के लिए यह जन्म और मरण के बंधन से छूटना है, वहीं गृहस्थ के लिए उसके सत्कर्मों का सुफल मिलना है. इस महापुराण में ज्ञान, भक्ति और वैराग्य तीनों मिलता है.’’

इसे भी पढ़ें – सहारनपुर में मोहन भागवत बोले- पूरी दुनिया को धर्म की राह दिखा रहा भारत

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महंत योगी अर्जुननाथ ने बागपत में बड़े सभागार और सरोवर का निर्माण कराया है. अब इनके संरक्षण के लिए स्थानीय लोगों को आगे आना होगा. धार्मिक स्थलों के संरक्षण से नई ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा यहां विभिन्न धार्मिक आयोजनों से जुड़ने का आप सभी को अवसर मिलेगा. इससे समाज में सकारात्मकता बढ़ेगी; खुशहाली आएगी और अव्यवस्था समाप्त होगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक