एआई अब हर फील्ड में शामिल है फिर चाहे वो एक कम्पनी हो या फिल्म. अब इसका जादू संगीत की दुनिया तक भी पहुंच चुका है. अब आप इमेजिन कीजिए कि आप एक कॉन्सर्ट में हैं, जहां एक बैंड स्टेज पर परफॉर्म कर रहा है और आप जोर-जोर से तालियां बजा रहे हैं. अब इसमें सबसे खास बात ये है कि ये बैंड इंसान नहीं बल्कि एक एआई से चलने वाला बैंड है. जिसका नाम है ‘त्रिलोक’ (Trilok).

ये इंडिया का पहला एआई-पावर्ड रॉक बैंड है, जिसे जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किया गया. यह बैंड चार डिजिटल अवतारों का ग्रुप है, जिनके नाम सिंगर अर्जुन वर्मा, गिटारिस्ट आदित्य राव, ड्रमर करण त्रिपाठी, और बेसिस्ट विराट रंजन हैं. इसे एक टैलेंट एजेंसी की इन-हाउस टीम ने बनाया है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

‘त्रिलोक का पहला गाना और खासियत’

एआई-पावर्ड रॉक बैंड ‘त्रिलोक’ (Trilok) का पहला गाना ‘अच्युतम केशवम’ 9 जुलाई को लॉन्च हुआ. यह भक्ति के प्रसिद्ध शब्दों पर आधरित है, लेकिन यह ट्रेडिशनल भक्ति गाने जैसा नहीं है. इसमें रॉक की धुनें, इलेक्ट्रॉनिक साउंड और एआई टैक्नोलॉजी का कमाल देखने को मिलता है. एजेंसी के फाउंडर विजय सुब्रमण्यम कहते हैं, ‘एआई का मतलब सिर्फ वोकल्स की नकल करना नहीं, बल्कि म्यूजिक के परफॉर्मेंस, पहचान और फॉर्मेट को बिलकुल नए तरीके से समझना है.’

विजय बताते हैं कि एआई-पावर्ड रॉक बैंड ‘त्रिलोक’ (Trilok) को सिर्फ एक वर्चुअल इन्फ्लुएंसर की तरह नहीं देखा जा रहा जो इंसानों की तरह दिखता और स्वर देता हो. ये एक रियल बैंड की तरह है. इसकी अलग आवाज, अलग विजुअल एफेक्ट्स है, और इसका फैन बेस भी रियल होना चाहिए, त्रिलोक भक्ति गीतों को पुरानी तरह से नहीं बल्कि नया रंग देकर, उन्हें रॉक और मॉडर्न तरीके से पिरोता है.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

AI और इंसान कलाकारों का नया रूप

विजय सुब्रमण्यम के अनुसार, एआई रियल आर्टिस्ट्स की प्लेस नहीं लेगा बल्कि एआई उनकी क्रिएटिविटी को दुगना करेगा. उन्होने आगे कहा, ‘कुछ आर्टिस्ट्स के लिए एआई केवल एक तेज बीट बनाने वाला होगा, तो कई के लिए ये को-परफॉर्मर बनेगा. AI ह्यूमन एनर्जी की जगह नहीं बल्कि उसे इन्हेंस करता है. जो लोग एआई के साथ मिलकर काम करना सीखेंगे, वही रियल विनर होंगे.’

रहमान का वर्चुअल ग्लोबल बैंड बनाने का सपना

हाल ही में एआर रहमान ने भी ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन से मुलाकात की उनकी चर्चा का एक अहम हिस्सा था. सीक्रेट माउंटेन मेटावर्स जो की इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक गेम चेंजर बनने जा रहा है. यह वर्चुअल प्लेटफॉर्म होगा, जहां कलाकार, सिंगर, म्यूजिक टीचर और क्रिप्टर बॉर्डरलेस होकर एक-दूसरे से जुड़ेंगे, मिलकर नई धुनें और प्रोजेक्ट्स रचेंगे.