लंबे इतंजार के बाद आज यानी 18 अप्रैल को आखिरकार भारत में ऐपल स्टोर ओपन हो गया है. 11 बजे से मुंबई में कंज्यूमर्स भारत के पहले ऐपल स्टोर को एक्सपीरियंस कर कर रहे हैं. ऐपल स्टोर के ओपनिंग के मौके पर कंपनी के CEO Tim Cook भी भारत पहुंचे हैं. ऐपल का पहला स्टोर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में Jio World Drive मॉल में खुल गया है. इसी के साथ एपल अपने यूजर्स को लुभाने के लिए Today at Apple सीरीज की भी शुरुआत कर चुका है.

इस सीरीज के तहत मुंबई राइजिंग का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में आपके जेहन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि Today at Apple क्या है? आइए इस आर्टिकल में प्रीमियम कंपनी एपल के Today at Apple सेशन के बारे में जानते हैं. दरअसल कंपनी द्वारा यूजर्स को उन्हीं के लोकल एपल स्टोर पर फ्री क्लासेस की सुविधा दी जाती है. इन क्लासेस को अलग-अलग सेशन के जरिए उपलब्ध करवाया जाता है.

‘मुंबई राइजिंग’ नाम से टुडे एट ऐपल का आयोजन कर रहा है. इस दौरान तमाम एक्टिविटीज के साथ ही ऐपल के प्रोडक्‍ट्स और सर्विसेज को जानने का मौका मिलेगा. 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक Apple BKC में होने वाले इस आयोजन की बुकिंग फुल हो गई हैं. Apple BKC में आयोजित इस कार्यक्रम का मकसद ब्रैंड के साथ जुड़ाव के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है. इस दौरान फ‍िल्‍ममेकिंग का सेशन होगा, जिसमें जानी-मानी निर्देशक आरती यादव शामिल होंगी. फोटोग्राफी और वीडियो एडिटिंग से जुड़े सेशन होंगे. बच्‍चों के लिए इमोजी मेकिंग क्‍लासेज लगाई जाएंगी.

ऐपल साकेत में भी इसी तरह के सेशन आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा, आईफोन, आईपैड और मैक के नए यूजर्स ऐपल बीकेसी और एपल साकेत में लर्निंग और रिफ्रेशिंग सेशन से जुड़ सकते हैं. ‘टुडे एट ऐपल’ प्रोग्राम साल 2017 से दुनियाभर में आयोजित किया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए यूजर्स, ऑफ‍िशियल वेबसाइट या ऐपल की वेबसाइट पर सेशन्‍स के लिए साइन अप कर सकते हैं.