Apple Store: एप्पल भारत में अपना 25 साल करने के दौरान अपना पहला स्टोर मुंबई में ओपन कर रहा है. इसके अलावा, दूसरा स्टोर दिल्ली में खोल रहा है. साथ ही बेंगलुरु में भी कार्यालय खोलने की सूचना है. Apple के सीईओ टिम कुक इनॉग्रेशन के लिए भारत पहुंच चुके हैं और उन्होने जमकर इंडिया की तारीफ भी की है. एप्पल के सीईओ ने एलान किया है कि इससे 10 लाख एप डेवलपर्स जॉब्स को सपोर्ट मिलेगा.
कंपनी ने कहा कि 2018 की तुलना में डेवलपर्स के लिए एप स्टोर पेआउट्स तीन गुना हो चुका है. इसके अलावा दोनों रिटेल स्टोर पर कस्टमर्स को एप्पल की बेहतरीन सर्विस का फायदा मिलेगा. मुंबई के एप्पल BKC की ओपनिंग 18 अप्रैल यानी कल होगी. वहीं, दिल्ली के एप्पल साकेत का उद्घाटन 20 अप्रैल को किया जाएगा. ये दोनों रिटेल स्टोर इंडिया में एप्पल की बढ़ती मौजूदगी दर्ज कराएंगे.
इस ऐपल स्टोर को Apple BKC कहा जााएगा. BKC बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स. मुंबई का ये ऐपल स्टोर दुनिया के सबसे एनर्जी इफिशिएंट ऐपल स्टोर में से एक है. ये पूरा ऐपल स्टोर सोलर एनर्जी से चलेगा और इसके लिए कंपनी ने सोलर पैनल्स का यूज किया है. स्टोर ऑपरेशन के लिए फॉसिल फ़्यूल का इस्तेमाल जरा भी नहीं होगा.कंपनी ने कहा है कि ये ऐपल स्टोर पूरी तरह से कार्बन न्यूट्रल है और 100% रिन्यूएबल एनर्जी पर चलेगा.
इस ऐपल स्टोर में 4.50 लाख टिंबर एलिमेंट्स यूज किए गए हैं. इस ऐपल स्टोर में ऐपल पिक अप सर्विस भी दी जाएगीय यानी कस्टमर्स घर से ही प्रोडक्ट सेलेक्ट करके ऑर्डर कर सकते हैं और स्टोर में जा कर पिक अप कर सकते हैं. Apple BKC में 100 कर्मचारी होंगे जो लोगों से 20 भाषाओं में बातचीत कर सकेंगे. ऐपल की वेबसाइट जैसा यहां भी यूजर्स को ट्रेड इन प्रोग्राम का ऑप्शन मिलेगा जिसके तहत पुराने डिवाइसेज एक्स्जेंज करा कर नए डिवाइसेज खरीद सकते हैं.
एप्पल के लिए भारतीय बाजार इतना अहम क्यों?
जवाब है भारत का बाजार. मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट के मुताबिक भारत में 30 हजार रुपये से ऊपर वाले फोन के मामले में एप्पल भारत में सबसे ऊपर है. हाल की तिमाहियों में एपल के एग्जेक्यूटिव्स दावा करते रहे हैं कि भारत में आईफोन की बिक्री से रेवेन्यू रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. हर तिमाही में दोहरे अंकों की ग्रोथ दिख रही है. अब ऐसे में अपने रिटेल गेम को आगे बढ़ाते हुए, Apple भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
स्टोर सुर्खियां क्यों बटोर रहा है, अगर इस बारे में बात करें तो यह स्टोर काफी समय से प्रत्याशित था। दूसरे, यह न सिर्फ स्मार्टफोन के लिए देश के बढ़ते बाजार में कंपनी की दिलचस्पी को दिखाता है बल्कि एपल यूजर्स के लिए बेहतर सेवाओं की गारंटी भी देता है.
इसे भी पढ़ें –
- राजधानी की इन सड़कों पर ऑटो और ई-रिक्शा की एंट्री बैन! यातायात पुलिस ने रोडमैप किया जारी, जानें क्यों लिया गया ये फैसला
- Guna borewell accident: बोरवेल में गिरे 10 साल के बच्चे का रेस्क्यू जारी, 40 फीट पर फंसा, JCB से खुदाई जारी, पाइप से पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन
- कर्ज, साजिश और खूनी कांडः उधारी और बीमा का पैसा हड़पने डॉक्टर ने युवक को जिंदा जलाया, फिर गढ़ी खुद के मौत की झूठी स्टोरी, ऐसे खुला राज…
- दिल्ली दौरे से पहले बिहार सरकार ने लिए ये बड़े फैसले, जो नीतीश कुमार के पलटी मारने का दे रहे हैं संकेत!
- पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप, थाने में जमकर किया हंगामा
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक