हैदराबाद के बाहरी इलाके में कभी सांपों से भरा एक वीरान इलाका था, जहां अब Annapurna Studios स्थित है. यह स्टूडियो भारतीय सिनेमा के लिए तकनीकी उत्कृष्टता का केंद्र बन चुका है. यहीं पर RRR, बाहुबली और पुष्पा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का पोस्ट-प्रोडक्शन किया गया. अब यह स्टूडियो भारत की पहली Dolby Vision सिनेमा ग्रेडिंग फैसिलिटी का घर बन चुका है, जो पहले से मौजूद Dolby Atmos मिक्स रूम्स को और उन्नत बना रहा है.

Dolby Vision: भारतीय सिनेमा के लिए नई क्रांति

यह अत्याधुनिक फैसिलिटी Dolby Laboratories और Christie Digital द्वारा विकसित Dolby Vision प्रोजेक्शन सिस्टम को होस्ट करती है. इस नई तकनीक की मदद से फिल्म निर्माता फिल्मों को एक नए विजुअल अनुभव के साथ तैयार कर सकते हैं, जो पहले से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनाया जा रहा है.

Dolby Laboratories के APAC मार्केटिंग वाइस-प्रेसिडेंट, असीम माथुर, ने बताया कि Dolby इस नई तकनीक को भारत में फिल्ममेकर्स तक पहुंचाने के लिए एक आउटरीच प्रोग्राम चला रहा है. उन्होंने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि इससे क्रिएटर्स को Dolby Vision की क्षमता समझने में मदद मिलेगी, जैसे Dolby Atmos और Atmos for Music के साथ हुआ था.”

Pushpa 2 जैसी नई फिल्में अब ग्लोबल ऑडियंस को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही हैं

Dolby Vision सिर्फ पोस्ट-प्रोडक्शन तक सीमित नहीं है; इसके प्रभावी अनुभव के लिए Dual Christie 4K 6P मॉड्यूलर लेजर प्रोजेक्टर्स की आवश्यकता होती है. सिनेमा प्रोजेक्शन के लिए यह 108 निट्स पर 12-बिट प्रोसेसिंग करता है, जबकि होम एंटरटेनमेंट के लिए यह 1000 निट्स तक जाता है.

Annapurna Studios में Dolby Vision ग्रेडिंग रूम फिल्म निर्माण को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगा. यह अद्वितीय ब्राइटनेस, हाई कॉन्ट्रास्ट और गहरे रंगों के साथ एक शानदार दृश्य अनुभव प्रदान करता है, जिससे फिल्ममेकर अपनी रचनात्मक सोच को नई दिशा दे सकते हैं.

Dolby Vision से भारतीय फिल्ममेकर्स को मिलेगा नया आत्मविश्वास

जब अभिनेता और Annapurna Studios के सह-मालिक नागार्जुन से पूछा गया कि क्या यह तकनीक फिल्ममेकर्स को नए प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगी, तो उन्होंने राजामौली का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, “राजामौली ने लॉकडाउन के दौरान भी जर्मनी जाकर RRR को Dolby Vision में मिक्स करवाया. वह हमेशा अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं.”

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए वैश्विक प्रतिस्पर्धा का अवसर

Dolby Studios लगातार Dolby Vision और Dolby Atmos जैसी तकनीकों को और अधिक प्लेटफॉर्म्स तक पहुंचाने का काम कर रहा है, जिसमें होम एंटरटेनमेंट और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स भी शामिल हैं. Annapurna Studios के साथ इसकी साझेदारी भारतीय फिल्ममेकर्स को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर देगी.

क्या दक्षिण भारत तकनीकी रूप से आगे है?

जब पूछा गया कि क्या नई तकनीकों को अपनाने में दक्षिण भारत आगे है, तो नागार्जुन ने मजाकिया लहजे में कहा, “दुनिया के 50% आईटी इंजीनियर यहीं से आते हैं.” लेकिन उन्होंने गंभीरता से यह भी जोड़ा, “यहां के निर्देशक और फिल्म निर्माता खुद को बेहतर साबित करने की भूख रखते हैं. पहले वे बॉलीवुड से आगे निकलना चाहते थे, लेकिन अब वे खुद से सवाल करते हैं—अगर वे कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं?”

 भारत में Dolby Vision सिनेमा ग्रेडिंग फैसिलिटी की शुरुआत भारतीय सिनेमा को तकनीकी रूप से और भी मजबूत बनाएगी. यह न केवल फिल्मों की गुणवत्ता को बढ़ाएगा, बल्कि भारतीय फिल्ममेकर्स को वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान मजबूत करने का भी अवसर देगा.