दिल्ली। आजकल पेपरलेस वर्क को कंपनियों द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है। अब हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में सबकुछ पेपरलेस होगा.
हैदराबाद एयरपोर्ट ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए कागज रहित ई-बोर्डिंग सुविधा शुरू की है। यह ऐसा करने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा बन गया है। हैदराबाद हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी जीएमआर समूह ने इसकी जानकारी दी। एयरपोर्ट में कई सुविधाएं पेपरलेस कर दी गई हैं। जीएमआर समूह के नियंत्रण वाले हवाई अड्डे के पास पहले से ही भारत के पहले और एकमात्र ऐसा हवाई अड्डा होने का तमगा हासिल है, जो सभी उड़ानों में अपने सभी घरेलू यात्रियों को ई-बोर्डिंग की सुविधा प्रदान करता है
फिलहाल हैदराबाद एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए ये सुविधा शुरू की गई है लेकिन जल्द ही इसे सभी एयरलाइंस के लिए लागू कर दिया जाएगा। सरकार से मंजूरी मिलने पर ई-बोर्डिंग सेवाओं को शुरू किया गया है। इस शुरुआत में इंडिगो साझेदार कंपनी है। इस तरह से ई-बोर्डिंग सुविधा देने के मामले में इंडिगो पहली भारतीय विमानन कंपनी बन गई है। अब दूसरी कंपनियों को भी एयरपोर्ट ये सेवा मुहैया कराने की तैयारी कर रहा है