हैदराबाद. जब भी हम बाजार में कोई चीज लेने जाते हैं तो सबसे पहले उसमें मिलने वाले डिस्काउंट पर हमारी नजर जाती है. कई बार हम दुकानदार से खुद छूट देने के लिए बोलने लगते हैं. लेकिन तेलंगाना कि राजधानी हैदराबाद में एक रेस्टोरेंट ऐसा भी है जहां आपको कुछ सामान्य शिष्टाचार दिखाने पर आपके खाने के ऑर्डर पर छूट दिया जाता है.

हैदराबाद के खाजागुडा में Dakshin-5 रेस्टोरेंट उन ग्राहकों को छूट देता है जो अपना खाना ऑर्डर करते समय ‘धन्यवाद’ और ‘कृपया’ कहते हैं. इसी तरह यदि आप कर्मचारियों को ‘Good Afternoon’ के साथ ग्रीट करते हैं या उन्हें ‘Good Day’ विश करते हैं तो यह छूट उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें – यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से 35 मिनट तक हुई PM मोदी की बात, अब पुतिन को फोन लगाने की तैयारी …

रेस्टोरेंट में कुछ ऐसे मिलता है डिस्काउंट

Dakshin-5 रेस्टोरेंट द्वारा यह एक शानदार पहल किया गया है. इस मामले में रेस्टोरेंट के मालिक ने कहा कि यह प्रैक्टिस न केवल ग्राहकों और कर्मचारियों को अधिक विनम्र होने के लिए प्रोत्साहित करेगा बल्कि सभी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा.

रेस्टोरेंट के एक सहयोगी ने कहा कि ‘आम तौर-तरीके बहुत असामान्य हो गए हैं और हम उस संस्कृति को बहुत छोटे तरीके से वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं.’ डिस्काउंट के बारे में रेस्टोरेंट ने अपने यहां बोर्ड भी लगाए हैं. संभवत: यह पहली बार है जब भारत में किसी रेस्तरां ने इस तरह की पहल की है.

इसे भी पढ़ें – Russia-Ukraine War: रूस ने बताए यूक्रेन की तबाही के आंकड़े, 8 फाइटर जेट, 2 सैन्य हेलीकॉप्टर नेस्तनाबूद …

भीड़ की वजह से ग्राहक हो जाते हैं परेशान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेस्टोरेंट के एक सहयोगी संजीव कुमार ने कहा कि ‘यह रेस्टॉरेंट रोज खुलता है. कर्मचारी बिजी रहते हैं, कई हेल्पर लगातार अपने काम में लगे रहते हैं जिसके कारण कभी-कभी वे ग्राहकों को उनकी संतुष्टि के अनुसार सर्विस नहीं दे पाते. इससे रेस्टॉरेंट में आए कस्टमर परेशान हो सकते हैं. यह एक पहल है जिसे मैंने वेस्टर्स देशों में देखा है. यह अप्रियता को तोड़ता है और भोजन के जरिए अच्छे रिलेशन बन जाते हैं. इतना ही नहीं, यह हमारे संस्कृति को विकसित करने में मदद करेगा.’