वाराणसी. काशी में देश के पहले ट्री बैंक की शुरुआत की गई है. बैंक में आप पेड़ जमा कर सकते हैं. साथ ही यहां से पेड़ ले भी सकते हैं. ट्री बैंक में पौधा लगाने वालों का लेखा जोखा भी होगा. पौधा लगाने के बाद बैंक कर्मी उसकी मॉनिटरिंग करेंगे. वाराणसी में एनडीआरएफ के डीआईजी मनोज शर्मा ने बैंक की 5 शाखाओं का उद्घाटन किया गया है.
वाराणसी में बने इस ट्री बैंक को लेकर बैंक से जुड़े शैलेंद्र कुमार ने बताया कि समाजसेवी संस्था के की ओर से हर साल पंचक्रोशी यात्रा की जाती है. यात्रा के दौरान पेड़ -पौधे लगाए जाते थे. लेकिन इन पौधों का संरक्षण न होने से वह सूख जाते थे या उसे मवेशी नष्ट कर देते थे. ऐसे में ट्री बैंक के द्वारा अब जो पेड़ लगाए जाएंगे उनकी मॉनिटरिंग की जाएंगी. ट्री बैंक से जुड़े विक्रांत दुबे ने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस बैंक में पेड़ -पौधो को जमा कर सकता है और कोई भी निःशुल्क ले सकता है. जो भी पेड़ -पौधों को ले जाएगा उसका पूरा लेखा-जोखा ट्री बैंक कर्मियों के द्वारा किया जाएगा. साथ ही समय–समय पर पेड़ को लगाए जाने वाले स्थल पर जाकर या वीडियो-फोटो के जरिए उनकी मॉनिटरिंग की जाएगी.
इसे भी पढें : वाराणसी में गंगा का उफान: मणिकर्णिका घाट जलमग्न, छत पर हो रहा अंतिम संस्कार
ट्री बैंक की मुख्य शाखा सिगरा के गांधी पार्क के पास हर दिन सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक खुली रहेगी. वहीं मुख्य शाखा की स्थापना के साथ पंचक्रोशी यात्रा के पड़ाव कंदवा, भीमचंडी, रामेश्वर, हरहुआ और कपिलधारा में भी इसकी शाखाएं खोली गई हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक