खाना पहुंचाने के लिए कभी आपने देखा कि आपके घर के बाहर कोई व्हील चेयर पर Food Delivery करने आए.. मिलिए भारत के पहले व्हीलचेयर फूड डिलीवरी बॉय गणेश मुरुगन से….जो खाना पार्सल करने का काम अपनी व्हीलचेयर पर करते है.
चेन्नई के रहने वाले 37 वर्षीय गणेश जिनकी ट्रक दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी चोटिल हो गई थी.जो अब तक ठीक नही हो पाई है. अब वे व्हीलचेयर पर खाना पंहुंचाने का काम करते है. खास बात आपको बता दे कि व्हीलचेयर पर गणेश को कभी कोई दिक्कत नही आती क्योकि वे अपनी सुविधा के हिसाब से चेयर को जोड़ मोड़ लेते है.
स्टार्ट-अप द्वारा तैयार की गई खास व्हीलचेयर
रिपोर्ट के मुताबिक ये खास व्हीलचेयर IIT मद्रास में एक स्टार्ट-अप द्वारा डिजाइन की गई है. टू-इन-वन मोटर चालित व्हीलचेयर को एक बटन दबाने पर अलग किया जा सकता है और पिछला हिस्सा एक साधारण व्हीलचेयर में भी बदल जाता है.
गणेश मुरुगन खुद हैंडल करते है अपनी चेयर
खास बात इस व्हीलचेयर को गणेश अकेले ही हैंडल कर लेते है. लिफ्ट से ऊपर जाना हो तो एक बटन दबाने पर सामने का पहिया खुद ब खुद अलग हो जाता है, इसके बाद वे ऊंची से ऊंची इमारत में भी खुद जाके खाना देते है. बता दे कि गणेश अब 9000 रुपये महिना कमाते है.
टू-इन-वन व्हीलचेयर की कीमत करीब 1 लाख रुपये है. स्टार्ट-अप ने अब तक 1300 व्हीलचेयर बनाए है. इसे चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है और एक बार चार्ज करने पर यह 25 किमी का सफर तय करती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें