Gold Import Details: हाल के दिनों में गोल्ड की कीमतों में तेजी के कारण देश का सोने (Gold Import) का आयात मार्च 2025 में 192.13 फीसदी (Gold Import Details) बढ़कर 4.47 अरब डॉलर पार हो गया. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2024 में भारत ने 1.53 अरब डॉलर का सोना आयात किया था.

वित्तीय वर्ष 2024-25 में देश का कुल गोल्ड आयात 27.27 फीसदी बढ़कर 58 अरब डॉलर (Gold Import) हो गया, जबकि 2023-24 में यह 45.54 अरब डॉलर था.

Also Read This: Women in Top 5 Sectors: महिलाएं कमा रही हैं सालाना 90 लाख रुपये, टेक कंपनियों में बढ़ रहा दबदबा, जानिए किस फील्ड में मिल रही है सबसे ज्यादा सैलरी…

चांदी के आयात में बड़ी गिरावट (Gold Import Details)

हालांकि, सिल्वर के आयात में जोरदार गिरावट आई है. इस साल मार्च में सिल्वर का आयात 85.4 फीसदी घटकर 119.3 मिलियन डॉलर रह गया. 2024-25 में यह सालाना आधार पर 11.24 फीसदी घटकर 4.82 बिलियन डॉलर रह गया.

सबसे ज़्यादा कहां से आता है सोना? (Gold Import Details)

स्विट्जरलैंड सोने (Switzerland) के आयात का सबसे बड़ा स्रोत है, जिसकी हिस्सेदारी करीब 40 फीसदी है. इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (16 प्रतिशत से ज़्यादा) और दक्षिण अफ्रीका (करीब 10 फीसदी) का स्थान है. देश के कुल आयात में सोने की हिस्सेदारी 8 प्रतिशत है.

जानिए मार्च में व्यापार घाटा कितना पहुंचा? (Gold Import Details)

सोने के आयात (Gold Imports) में इस उछाल के साथ ही देश का व्यापार घाटा (country’s trade) (आयात और निर्यात के बीच का अंतर) मार्च में 21.54 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वित्त वर्ष 2023-24 में यह 282.82 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर (all-time high) को छू गया.

बता दें कि चीन (China) के बाद भारत (India) दुनिया में सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता (second largest consumer) है. देश में आयातित सोना मुख्य रूप से आभूषण उद्योग (Gold imported) की डिमांड को पूरा करता है.

Also Read This: Personal Loan EMI: क्या आप भी हैं मुश्किल में और लेना चाहते हैं लोन? जानिए ब्याज दर और जरूरी बातें…