सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर जल्द ही टीवी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent) फिर से लौटने वाला है. 2 साल के बाद एक बार फिर से इंडिया के लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलने वाला है. इसके लिए चैनल ऑन-ग्राउंड ऑडिशन जल्द ही शुरू करने जा रहा है.

‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के ऑडिशन कहां और कब होंगे?

बता दें कि ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent) के ऑडिशन की शुरुआत दिल्ली से होने वाली है. शनिवार, 20 जुलाई 2025 से ये ऑडिशन शुरू होने जा रहा है. हाल ही में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent) के ऑडिशन के लिए प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “विश्वास है अगर अपने हुनर पर तो स्वागत है आपका टैलेंट के सबसे बड़े मंच पर, इंडियाज गॉट टैलेंट के ग्राउंड ऑडिशन होने जा रहे हैं दिल्ली में, डेट: 20 जुलाई, वेन्यू सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 10, द्वारका, दिल्ली.”

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ ऑडिशन की डिटेल

  • डेट- 20 जुलाई 2025, शनिवार
  • वेन्यू- सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 10, द्वारका, दिल्ली
  • टाइम- सुबह 8 बजे से ऑडिशन शुरू हो जाएंगे

‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में हर उम्र और टैलेंट को मिलता है मौका

‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent) देश का लौता ऐसा शो है, जिसमें हर उम्र और हर क्षेत्र के लोग अपना हुनर दिखा सकते हैं. फिर चाहे डांस हो, सिंगिंग, मैजिक या ऐक्रोबैटिक्स या कुछ अलग हटकर एक्ट हो. ये प्लेटफॉर्म हर उस इंसान, जोड़ी, तिकड़ी या ग्रुप के लिए खुला है, जो दुनिया को अपना टैलेंट दिखाकर नाम कमाना चाहते हैं.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

ऑडिशन के लिए जरूरी हैं ये चीजें

बता दें कि ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent) में ऑडिशन देने के लिए आपके पास आपका आइडेंटिटी का कोई भी सही डॉक्यूमेंट होना चाहिए. साथ ही आप जो परफॉर्मेंस देना चाहते हैं उससे जुड़ा सामान आपके पास होना चाहिए. वहीं बच्चों को अपने पैरेंट्स या गार्जियन के साथ आना जरूरी है. तो इसी के साथ दिल्ली तैयार हो जाओ अपना टैलेंट दिखाने के लिए, क्योंकि इंडियाज गॉट टैलेंट 20 जुलाई 2025 को ऑडिशन के लिए आपके शहर पहुंच रहा है.