मथुरा. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गोसंरक्षकण को लेकर कई प्रयास कर रही है. मथुरा के फरह विकासखंड के दीनदयाल धाम के समीप परखम ग्राम में भारत के सबसे बड़े और अनूठे दीनदयाल गो विज्ञान, अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसकी लागत करीब 200 करोड़ रुपए बताई गई है और इसे बनने में करीब दो वर्ष का समय लगने का अनुमान है.

पूरे अनुसंधान संस्थान परिसर में विभिन्न प्रकार के करीब डेढ़ दर्जन प्रकल्पों पर कार्य होगा. जिसमें विश्व स्तरीय लैब, 32 प्रकार नस्लों की गायें, पंचगव्य से आयुर्वेदिक तरीके से पशुओं व मनुष्यों के असाध्य रोगों का इलाज प्रमुख होंगे. दीनदयाल धाम के समीप परखम ग्राम में बनाया जा रहा निर्माणाधीन दीनदयाल गो अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र एक ऐसा अनूठा केंद्र होगा, जहां गोवंश नस्ल सुधार, पंचगव्य की गुणवत्ता सुधार पर विश्वस्तरीय शोध कार्य किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें – UP Assembly Session : नोकझोंक के बीच पेश हुआ 26760 करोड़ का अनुपूरक बजट, जानिए क्या है खास

पंचगव्य से मनुष्यों की चिकित्सा, कैंसर जैसे असाध्य रोगों का इलाज वैज्ञानिक पद्धति से किया जाएगा. यह गो विज्ञान अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र गाय से संबंधित विभिन्न विषयों पर शोध कार्य करेगा और गव्य उद्यमिता विकसित करने के लिए प्रशिक्षण भी प्रदान करेगा. यह विश्वपटल पर गो से मनुष्यों के संवर्धन का उच्चतम मानक स्थापित करेगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक