संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भाषण पर तीखा पलटवार किया है। भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया। भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने कहा, “महोदय, आज सुबह इस सभा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ओर से बेतुके नाटक देखे, जिन्होंने एक बार फिर आतंकवाद को महिमामंडित किया, जो उनकी विदेश नीति का अहम हिस्सा है। मगर, कोई भी ड्रामा और कोई भी झूठ तथ्यों को छिपा नहीं सकता।”

न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने ट्रंप की टैरिफ नीति पर साधा निशाना, भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में तेल व्यापार पर बड़ा समझौता होने के संकेत

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र की सामान्य बहस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने भाषण के दौरान ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। शरीफ ने दावा किया कि मई में हुए चार दिन के संघर्ष के दौरान भारत के 7 जेट क्षतिग्रस्त हुए। हालांकि, पिछले महीने भारतीय वायुसेना प्रमुख अमरप्रीत सिंह ने कहा था कि उसी ऑपरेशन में भारतीय जेट्स ने पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराया था। भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सभा को याद दिलाया कि 25 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने द रेसिस्टेंस फ्रंट को जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों के नरसंहार की जिम्मेदारी से बचाने की कोशिश की थी। भारत ने 7 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम आतंकी हमले का जवाब दिया था। इसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया।

Delhi Morning News Brief: लद्दाख हिंसा पर अरविंद केजरीवाल का बयान, दिल्ली-NCR में ‘ग्रीन पटाखों’ के निर्माण को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी, दिल्ली में अब होंगे 13 जिले, दिल्ली का पहला ‘सीएम श्री स्कूल’ 1 अक्टूबर को होगा उद्घाटन, क्या UCC लागू करने का समय आ गया है?

आतंकियों के महिमामंडन पर क्या कहा

भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयानों को “बेतुका नाटक” करार देते हुए इस्लामाबाद की पोल खोली। गहलोत ने कहा, “एक तस्वीर हजार शब्दों को बयान करती है। हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय बलों की ओर से बहावलपुर और मुरिदके आतंकी परिसरों में मारे गए आतंकियों की कई तस्वीरें देखीं। पाकिस्तान के सीनियर सैन्य और नागरिक अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से ऐसे कुख्यात आतंकियों को महिमामंडित किया, उन्हें श्रद्धांजलि दी। ऐसे में क्या इस शासन की मंशा पर कोई संदेह हो सकता है?” उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने हाल के संघर्ष का “अनोखा विवरण” पेश किया, जबकि रिकॉर्ड साफ है। गहलोत ने बताया कि 9 मई तक पाकिस्तान भारत पर और हमलों की धमकी दे रहा था, लेकिन 10 मई को उसकी सेना ने सीधे युद्ध रोकने की गुहार लगाई।

भारत ने साफ कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को महिमामंडित करता है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उसे बचाने की कोशिश करता है। लेकिन सच्चाई यह है कि आतंकवाद उसकी विदेश नीति का अहम हिस्सा है, जिसे दुनिया अब भलीभांति पहचान चुकी है।

National Morning News Brief: सोनम वांगचुक गिरफ्तार, नाटो चीफ के दावे की MEA ने खोली पोल, भारतीय एयरफोर्स से रिटायर हुआ मिग-21, कनाडा की धरती से पन्नू ने दी NSA डोभाल को खुली धमकी, डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ बम: दवाओं पर 100% Tariff लगाया

ओसामा बिन लादेन को शरण के लिए घेरा

पेटल गहलोत ने पाकिस्तान को आतंकवाद का संरक्षक बताते हुए कहा कि इस्लामाबाद लगातार दुनिया को गुमराह करने की कोशिश करता है। गहलोत ने कहा, “एक ऐसा देश जो लंबे समय से आतंकवाद को बढ़ावा देने और निर्यात करने की परंपरा में डूबा हुआ है, उसे इस तरह के हास्यास्पद कथनों को आगे बढ़ाने में कोई शर्मिंदगी नहीं है। हमें याद रखना चाहिए कि इसने ओसामा बिन लादेन को एक दशक तक शरण दी, तब भी जब यह आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में साझेदारी का दिखावा कर रहा था। इसके मंत्रियों ने हाल ही में स्वीकार किया है कि वे दशकों से आतंकी शिविर चला रहे हैं। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि यह दोहराव एक बार फिर जारी है, इस बार प्रधानमंत्री के स्तर पर।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक