Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप 2025 में आज पूल A का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के साथ भारत ने लगातार तीसरा मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

बता दें कि बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के अभिषेक, सुखजीत और जुगराज ने गोल की हैट्रिक लगाई। विशेष रूप से अभिषेक ने कुल 4 गोल दागे। इसके अलावा रजिंदर सिंह, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, संजय और दिलप्रीत सिंह ने 1-1 गोल किए। कजाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में एक भी गोल नहीं कर सकी।

यह स्कोर इस साल के एशिया कप में सबसे बड़ी जीत के रिकॉर्ड की बराबर रहा। इस मुकाबले से पहले मलेशिया ने आज ही चीनी ताइपे को भी 15-0 के अंतर से हराया था।

गौरतलब है कि इस जीत के साथ भारतीय टीम पूल A में टॉप पर रहेगी और भारत और चीन पूल A से सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगे। भारत ने पूल स्टेज में अपने पहले मैच में चीन को 4-3 से हराया था, जबकि दूसरे मैच में जापान को 3-2 से मात दी। वहीं अब ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में 15-0 से एकतरफा जीत दर्ज की है।

पूल A

स्थानटीमखेलेजीतड्रॉहारगोल किएगोल खाएअंतरअंकफॉर्म
1भारत3300225179WWW
2चीन3111187114LWD
3जापान311111564WLD
4कजाकिस्तान3003135-340LLL

पूल B

स्थानटीमखेलेजीतड्रॉहारगोल किएगोल खाएअंतरअंकफॉर्म
1मलेशिया3300232219WWW
2कोरिया320113586WLW
3बांग्लादेश31021012-23LWL
4चीनी ताइपे3003330-270LLL

गौरतलब है कि यह महाद्वीपीय प्रतियोगिता न केवल एशिया के सर्वोत्तम टीम की पहचान करती है, बल्कि इसका विजेता अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेगा। वर्तमान में भारत टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

भारत और कजाकिस्तान की टीम

भारत
हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), दिलप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, मनदीप सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक (गोलकीपर), जुगराज सिंह, सुखजीत, संजय, रजिंदर सिंह

सब्स्टिट्यूट्स
अभिषेक, सुमित, राज कुमार पाल, अमित रोहिदास, विवेक सागर, सूरज कर्केरा (गोलकीपर), शिलानंद लाकड़ा

कजाकिस्तान
यरकेबुलान दयुसेबेकोव (कप्तान), अरसन जहानत, अगिमताय डुसेंगजी, मक्सत झोकेबायव, बबितोव जंगेज, दानियार यराली, रुस्तम यस्तमेसोव, अल्तिनबेक ऐतकालियेव, अमन येलुबायेव, यरजान येलीबायेव (गोलकीपर), मगझन नुरमाम्बेत

सब्स्टिट्यूट्स
दरखान नुरबातर, नुरम कारिकुल, येरबोलात बाकदाउलेतोव, रासुल दुईसेनगाजी, येवजेनिय अशगरिन, खामित अबिलाय (गोलकीपर), अरनूर दाउतालियेव

Hockey Asia Cup 2025 का शेड्यूल

तारीखसमयमुकाबला
29 अगस्तसुबह 9:00 बजेमलेशिया बनाम बांग्लादेश
सुबह 11:00 बजेकोरिया बनाम चीनी ताइपे
दोपहर 1:00 बजेजापान बनाम कजाकिस्तान
दोपहर 3:00 बजेभारत बनाम चीन
30 अगस्तदोपहर 1:00 बजेबांग्लादेश बनाम चीनी ताइपे
दोपहर 3:00 बजेकोरिया बनाम मलेशिया
31 अगस्तदोपहर 1:00 बजेचीन बनाम कजाकिस्तान
दोपहर 3:00 बजेजापान बनाम भारत
01 सितंबरदोपहर 1:30 बजेबांग्लादेश बनाम कोरिया
दोपहर 3:30 बजेमलेशिया बनाम चीनी ताइपे
शाम 5:30 बजेचीन बनाम जापान
शाम 7:30 बजेभारत बनाम कजाकिस्तान
03 सितंबरदोपहर 2:30 बजे5वें-8वें स्थान के लिए (पूल A तीसरा vs पूल B चौथा)
शाम 5:00 बजेसुपर फोर पूल मैच
शाम 7:30 बजेसुपर फोर पूल मैच
04 सितंबरदोपहर 2:30 बजे5वें-8वें स्थान के लिए (पूल B तीसरा vs पूल A चौथा)
शाम 5:00 बजेसुपर फोर पूल मैच
शाम 7:30 बजेसुपर फोर पूल मैच
06 सितंबरदोपहर 2:30 बजे7वें-8वें स्थान का मैच
शाम 5:00 बजेसुपर फोर पूल मैच
शाम 7:30 बजेसुपर फोर पूल मैच
07 सितंबरदोपहर 2:30 बजे5वें-6वें स्थान का मैच
शाम 5:00 बजेतीसरे-चौथे स्थान का मैच
शाम 7:30 बजेफाइनल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H