दिल्ली। मशहूर सोशल मीडिया साइट Twitter को टक्कर देने के लिए बाजार में स्वदेशी सोशल नेटवर्क  साइट Tooter लांच हो गया है।

फिलहाल इस सोशल मीडिया साइट को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की चर्चा हो रही हैं और माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर Tooter को लेकर लोग कई तरह की राय दे रहे हैं। जहां कई यूजर्स इसे Twitter की कॉपी बता कर इसका मजाक उड़ा रहे हैं तो कई इसे स्वदेशी बता कर देश हित में सभी को ज्वाइन करने की नसीहत भी दे रहे हैं।

दरअसल Tooter की खास बात ये है कि ये देखने में  Twitter की कॉपी जैसा ही लगता है। इसका कलर कांबिनेशन और स्टाइल Twitter से खासा प्रभावित है। इसके लोगों में शंख बनाया गया है। Tooter का दावा है कि ये भारत में ही बनाया गया है और स्वदेशी सोशल नेटवर्क है। Tooter के अबाउट सेक्शन में लिखा है, हमें यक़ीन है कि भारत का अपना स्वदेशी सोशल नेटवर्क होना चाहिए। बिना इसके हम सिर्फ़ अमेरिकी ट्विटर इंडिया कंपनी के डिजिटल कॉलोनी हैं, ये ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी से अलग नहीं है। टूटर हमारा स्वेदेशी आंदोलन 2.0 है। टूटर पर जैसे ही साइन अप करेंगे, Tooter के सीईओ द्वारा खुद आपके अकाउंट फॉलो कर लिए जाएँगे।