सदफ हामिद, भोपाल। रक्षाबंधन का पर्व कल पूरे देश में मनाया जाएगा। जिसको चलते बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। भोपाल का न्यूमार्केट रंग-बिरंगी राखियों से बाजार गुलजार हैं। बड़ी संख्या में लोग राखी खरीदने बाजार पहुंच रहें हैं। इस बार बाजारों में स्वदेशी राखियों का दबदबा देखने को मिल रहा है और चायनीज राखियों का बॉयकॉट कर दिया गया है। लोग भी स्वदेशी राखियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अगर हम पिछले 4 सालों की बात करें तो बाजारों में चायनीज राखियों का कब्जा होता था। लेकिन अब देशवासियों ने चीन के सामान को पूरी तरह दरकिनार कर दिया है। बाजारों में 5 रूपए से 400 रूपए प्रति नग की राखियां मौजूद हैं। हालांकि दुकानदारों का कहना है कि इस बार कोरोना की वजह से काफी नुकसान हुआ है। आर्थिक स्थिति खराब हुई है।

इसे भी पढ़ें : VIDEO: बारिश से कच्ची सड़क हुई खराब, केले से लदे हुए ट्रक के पलटने का LIVE वीडियो आया सामने, देखकर दंग रह जाएंगे आप…

बहनें कर रहीं श्रृंगार, हाथों में लगवाई मेहंदी

बाजारों में काफी हलचल बढ़ गई है। न्यू मार्केट में बड़ी संख्या में बहनें महंदी लगवानें भी पहुंच रहीं हैं। क्योंकि कल रक्षाबंधन का पर्व जिसके चलते तैयारियां की जा रहीं हैं। इस दौरान महंदी लगवानें नन्हीं बहनें भी पहुंची। जब न्यूज 24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की टीम ने बात की तो बताया कि इस बार स्कूल बंद होने के चलते बच्चियां भी महंदी लगवा रहीं है और अपने भाई की पसंद की स्पाईडरमेन डोरेमेन की राखी भी खरीदी है।

 

इसे भी पढ़ें : नाबालिग ने मां से पूछा- क्या मोहर्रम के दिन मरने वाले जन्नत जाएंगे? ‘हां’ बोलने के बाद बेटी ने बंद कमरे में लगाई फांसी

चॉकलेट+आइसक्रीम+मिठाई+राखी के कॉम्बो पैक की डिमांड

कोई भी त्यौहार मीठे के बगैर तो अधूरा होता है। इसलिए इस बार रक्षाबंधन के मौके पर बाजारों में खास मिठाईयां भी आईं हैं। जिसे ग्राहक खरीदने पहुंच रहे हैं। दुकानों में इस बार चॉकलेट + आइसक्रीम+ मिठाई + राखी का कॉम्बो पैक ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है। बहनें अपने भाई के लिए कस्टमाइज्ड गिफ्ट भी खरीद रहीं हैं। मिठाई से ज्यादा कस्टमाइज्ड गिफ्ट की डिमांड बाजारों में देखने को मिल रही है।

इसे भी पढ़ें : विपक्षी नेताओं की बैठक पर CM शिवराज का तंज, कहा- मैडम सोनिया को अब विपक्षी एकता की याद आ रही है जब…