कुंदन कुमार/पटना। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का ऑपरेशन इन दिनों बुरी तरह प्रभावित है जिसका सीधा असर पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहा है। पटना एयरपोर्ट से बीते तीन दिनों में इंडिगो की 56 जोड़ी उड़ानें रद्द कर दी गई जिससे करीब 3000 यात्री वापस लौटने को मजबूर हुए। शनिवार को भी कई फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों ने काउंटर पर हंगामा किया। सुबह में कोलकाता और दिल्ली जाने वाली उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया था।

ये बड़ी वजह आई सामने

इंडिगो की नेटवर्क कनेक्टिविटी और क्रू की कमी को इस संकट की बड़ी वजह बताया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि 95% से अधिक नेटवर्क ठीक कर लिया गया है और जल्द ही ऑपरेशन सामान्य हो जाएंगे, लेकिन इसके बावजूद उड़ानें रद्द होने का सिलसिला जारी है।

मुंबई का किराया अमेरिका से भी दोगुना पड़ रहा

फ्लाइट रद्द होने का असर किराए पर भी दिखा। घरेलू रूट पर किराया सामान्य से छह गुना तक बढ़ गया है। पटना से मुंबई का किराया 89,000 से 90,000 रुपये तक पहुंच गया, जबकि पटना से दिल्ली का किराया 40,000 रुपये तक दिख रहा है। हालात यह हैं कि पटना से अमेरिका जाने का किराया लगभग 41000 रुपये है, यानी मुंबई का किराया अमेरिका से भी दोगुना पड़ रहा है। शादी, क्रिसमस और न्यू ईयर के पीक सीजन में यह संकट यात्रियों के लिए भारी पड़ रहा है।

अतिरिक्त कोच जोड़े

हवाई यात्रा प्रभावित होने पर लोग अब रेलवे का रुख कर रहे हैं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 8 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं और 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। इसके बावजूद ट्रेनों में भी भारी भीड़ है। कई यात्री नौकरी जॉइनिंग और जरूरी कामों के लिए परेशान हो रहे हैं, तो कई परिवार एयरपोर्ट पर 10 से 12 घंटे तक इंतजार करने को मजबूर हैं।