Indigo Flight Emergency Landing Mumbai Airport: हैदराबाद से कुवैत जा रही इंडिगो फ्लाइट (Indigo flight from Hyderabad to Kuwait) को मानव बम (Human bomb) से उड़ाने की धमकी के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट में मानव बम होने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे (Isolation Bay) में भेज दिया है और विमान की जांच की। हालांकि किसी विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-1234 मंगलवार सुबह हैदराबाद से कुवैत के लिए उड़ान भरी थी। अधिकारियों के मुताबिक विमान के टेकऑफ के बाद हैदराबाद एयरपोर्ट को एक ईमेल मिला था, जिसमें विमान को मानव बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद तुरंत सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।
फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान को सुरक्षित तरीके से उतारकर एयरपोर्ट के अलग-थलग इलाके में ले जाया गया है, जहां बम स्क्वायड और सुरक्षा टीमें पूरी जांच कर रही हैं। यात्रियों और क्रू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि धमकी की जांच जारी है। अभी तक किसी विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई है।
एयरलाइंस तरफ से नहीं आया कोई बयान
मामले में इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। न ही विमान में यात्रियों की संख्या के बारे में तुरंत कोई जानकारी नहीं मिली है। मंगलवार को जैसे ही इस फ्लाइट ने उड़ान भरी तो मानव बम की धमकी के बाद इसे मुंबई डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि, इससे पहले ही एयरपोर्ट सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं। इमरजेंसी में मदद करने वालों समेत सिक्योरिटी टीमें तैयार हैं और अधिकारी हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

