IndiGo Flight Ticket Offer: इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए नए साल की एक शानदार सेल ‘Sale Into 2026’ का ऐलान किया है. इस सेल में न सिर्फ वयस्क यात्रियों, बल्कि छोटे बच्चों के लिए भी खास ऑफर शामिल हैं.
इंडिगो एयरलाइंस के अनुसार, घरेलू उड़ानों के लिए अगर यात्री इंडिगो के डायरेक्ट चैनल यानी वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक करते हैं, तो 0 से 24 महीने तक के बच्चे सिर्फ 1 रुपये में यात्रा कर सकते हैं.
Also Read This: TMC को कलकत्ता HC से झटका लगने के बाद आज सुप्रीम कोर्ट की ओर निगाहें टिकी, DGP पर सस्पेंड की तलवार लटकी?

हालांकि, चेक-इन के समय बच्चे की उम्र साबित करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, अस्पताल का डिस्चार्ज पेपर, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या पासपोर्ट दिखाना जरूरी होगा. सही दस्तावेज न होने पर बच्चे के टिकट का पूरा किराया देना पड़ सकता है.
Also Read This: कम रिस्क में पक्का रिटर्न: Post Office की इस स्कीम से हर महीने मिलेगे 5,550 रुपये, जानिए पूरी डिटेल
किफायती टिकटों पर शानदार ऑफर
IndiGo Flight Ticket Offer: इंडिगो की यह न्यू ईयर सेल 13 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक बुकिंग के लिए उपलब्ध रहेगी. इस दौरान घरेलू उड़ानों के लिए किराया ₹1,499 से और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए ₹4,499 से शुरू होगा. ये सभी किराए ऑल-इनक्लूसिव वन-वे हैं.
चुनिंदा घरेलू रूट्स पर प्रीमियम IndiGoStretch उड़ानों के टिकट ₹9,999 से शुरू होंगे. इन किरायों में यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित सफर का अनुभव मिलेगा.
Also Read This: चीन ने रचा नया इतिहास, ट्रंप के टैरिफ बेअसर; जानिए कैसे रचा 1.19 ट्रिलियन डॉलर का इतिहास
ऐड-ऑन सेवाओं पर भारी छूट
इंडिगो सिर्फ फ्लाइट टिकट ही नहीं, बल्कि अपनी लोकप्रिय 6E ऐड-ऑन सेवाओं पर भी जबरदस्त छूट दे रहा है.
- फास्ट फॉरवर्ड सेवा पर 70% तक छूट
- प्रीपेड एक्स्ट्रा बैगेज पर 50% तक छूट
- स्टैंडर्ड सीट सेलेक्शन पर 15% तक छूट
इसके अलावा, चुनिंदा घरेलू रूट्स पर इमरजेंसी XL (एक्स्ट्रा लेगरूम) सीटें सिर्फ ₹500 में उपलब्ध होंगी.
Also Read This: BMC Election 2026 Live: मुंबई के मतदाता का BMC चुनाव में नहीं दिख रहा जोश, सिर्फ 6.98% मतदान पहले दो घंटे में
कहां और कैसे करें बुकिंग
यात्री इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप, AI-पावर्ड असिस्टेंट 6ESkai, WhatsApp नंबर +91 70651 45858, या चुनिंदा ट्रैवल पार्टनर वेबसाइट और ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं.
इस सेल का फायदा उठाकर यात्री कम खर्च में यात्रा कर सकते हैं और छोटे बच्चों के साथ सफर करना भी पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है.
Also Read This: एशियाई बाजारों में हड़कंप, US मार्केट भी दबाव में; जानिए आज क्यों नहीं खुलेगा भारतीय शेयर बाजार?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


