भोपाल। भोपाल से दिल्ली के लिए इंडिगो (indigo) की नई फ्लाइट आज से शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने रविवार शाम वर्चुअल रुप से फ्लाइट का शुभारंभ किया। भोपाल वासियों को मिली नई फ्लाइट इवनिंग में उड़ान भरेगी। नई फ्लाइट मिलने के साथ ही भोपाल से दिल्ली के बीच कुल पांच उड़ानें हो गई है। 

दरअसल 30 सितंबर को भोपाल से दिल्ली के बीच इंडिगो की सीधी विमान सेवा शुरू करने की जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को ट्वीट कर दी थी। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जताई और उन्‍हें धन्‍यवाद दिया था।

बता दें कि भोपाल से दिल्ली के बीच चार उड़ानों का संचालन हो रहा था। इनमें से दो उड़ानें एयर इंडिया (Air India) द्वारा संचालित की जा रही हैं। एयर इंडिया की एक उड़ान दिल्ली-भोपाल-पुणे रूट पर चलती है। दूसरी उड़ान भोपाल-दिल्ली के बीच डायरेक्ट सेवाएं देती है। इंडिगो की दो उड़ानें भोपाल से दिल्ली और दिल्ली से भोपाल संचालित की जा रही हैं। यह सीधी उड़ानें हैं।