भोपाल। भोपाल से दिल्ली के लिए इंडिगो (indigo) की नई फ्लाइट आज से शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने रविवार शाम वर्चुअल रुप से फ्लाइट का शुभारंभ किया। भोपाल वासियों को मिली नई फ्लाइट इवनिंग में उड़ान भरेगी। नई फ्लाइट मिलने के साथ ही भोपाल से दिल्ली के बीच कुल पांच उड़ानें हो गई है।
भोपाल से दिल्ली नवीन विमान सेवा का शुभारंभ। #MadhyaPradesh @MoCA_GoI https://t.co/qcNTShPXqJ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 31, 2021
दरअसल 30 सितंबर को भोपाल से दिल्ली के बीच इंडिगो की सीधी विमान सेवा शुरू करने की जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को ट्वीट कर दी थी। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जताई और उन्हें धन्यवाद दिया था।
LIVE : मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj एवं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia द्वारा वीसी के माध्यम से भोपाल से दिल्ली इवनिंग फ्लाइट का शुभारंभ। https://t.co/y3WgsfXJNL
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) October 31, 2021
बता दें कि भोपाल से दिल्ली के बीच चार उड़ानों का संचालन हो रहा था। इनमें से दो उड़ानें एयर इंडिया (Air India) द्वारा संचालित की जा रही हैं। एयर इंडिया की एक उड़ान दिल्ली-भोपाल-पुणे रूट पर चलती है। दूसरी उड़ान भोपाल-दिल्ली के बीच डायरेक्ट सेवाएं देती है। इंडिगो की दो उड़ानें भोपाल से दिल्ली और दिल्ली से भोपाल संचालित की जा रही हैं। यह सीधी उड़ानें हैं।