दिल्ली. इंडिगो के दो विमान हवा में टकराने से बाल-बाल बच गए. आसमान में दोनों विमान की टक्कर महज 45 सेकेंड से बच पाई. आखिरी वक्त में ATC के निर्देश ने सैकड़ों लोगों की जान बचा ली.

एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत और बांग्लादेश के सीमावर्ती हवाई क्षेत्र में बीच हवा में इंडिगो के दो विमान बेहद करीब आ गए थे. दोनों विमान टकराते टकराते बचे. संभावित टक्कर से केवल 45 सेकंड की दूरी थी. कोलकाता में वायु यातायात नियंत्रण ने विमान को तुरंत निर्देश देकर एक को दाहिनी ओर मुड़ने और दूसरे विमान से दूर जाने का निर्देश दिया. एटीएम के मुताबिक दोनों विमान एक ही ऊंचाई पर आ गए थे. दोनों विमान इतने करीब पहुंच गए थे कि दोनों की टक्कर में महज 45 सेकेंड का समय बचा था.

अधिकारियों के मुताबिक एक विमान चेन्नई से गुवाहाटी जा रहा था, जबकि दूसरा विमान गुवाहाटी से कोलकाता जा रहा था. शाम 5 बजकर 10 मिनट पर दोनों विमान एक- दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. उस समय कोलकाता जा रहे विमान की ऊंचाई बांग्लादेश हवाई क्षेत्र में 36,000 फीट थी तो वहीं दूसरा विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में 35,000 फीट की ऊंचाई पर था.