IndiGo Profit Third Quarter: भारत में बजट एयरलाइन इंडिगो का संचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 2 हजार 449 करोड़ रुपए का लाभ दर्ज किया है। सालाना आधार पर इसमें 18.6 प्रतिशत की गिरावट आई है।

एक साल पहले इसी तिमाही (Q3FY24) में कंपनी को 2 हजार 998 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ (समेकित शुद्ध लाभ) हुआ था। वहीं, पिछली तिमाही (जुलाई-सितंबर 2024) में कंपनी को 987 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

जानिए राजस्व कितना बढ़ा ?

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंडिगो के परिचालन से समेकित राजस्व सालाना आधार पर 13.7 प्रतिशत बढ़कर 22 हजार 110.7 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही यानी वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 19 हजार 452.1 करोड़ रुपए रहा था।

जानिए एक महीने में कितने की आई गिरावट? (IndiGo Profit Third Quarter)

तिमाही नतीजों के बाद इंडिगो के शेयर में 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 4 हजार 162.25 पर क्लोज हुआ। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 43.03 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

हालांकि, पिछले एक महीने में इसमें 9.76 प्रतिसत, 6 महीने में 4.88 प्रतिशत और इस साल 1 जनवरी से अब तक 9.43 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी का मार्केट कैप 1.61 लाख करोड़ रुपए है।