IndiGo Spicejet Share Price: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी जुलाई के मुकाबले 0.4% बढ़कर अगस्त में 60.4% हो गई। वहीं, स्पाइसजेट की हिस्सेदारी में गिरावट आई है। वहीं, अकासा एयर सबसे ज्यादा समय पर उड़ान भरने वाली एयरलाइन रही, जिसकी 71.2% उड़ानें समय पर उड़ान भरती रहीं।

अगस्त में घरेलू एयरलाइनों से 1.31 करोड़ लोगों ने यात्रा की। यह पिछले साल के मुकाबले 5.7% ज्यादा है। अगस्त 2023 में यह आंकड़ा 1.24 करोड़ था। वहीं, जुलाई 2024 में यह 1.29 करोड़ था। यानी सालाना और मासिक आधार पर इसमें बढ़ोतरी हुई है।

अगस्त में इंडिगो से 81.90 लाख लोगों ने यात्रा की

जुलाई में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 62.0% थी, जो अगस्त में बढ़कर 62.4% हो गई। इस दौरान एयरलाइन से 81.90 लाख लोगों ने यात्रा की। वहीं, AIX कनेक्ट की हिस्सेदारी 4.5% से घटकर 4.4% और स्पाइसजेट की हिस्सेदारी 3.1% से घटकर 2.3% रह गई है।

ऑन-टाइम परफॉर्मेंस के मामले में अकासा एयर पहले स्थान पर

अकासा एयर का चार मेट्रो एयरपोर्ट – नई दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई पर ऑन-टाइम परफॉर्मेंस 71.2% रहा। विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस (AIX कनेक्ट) दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे, उसके बाद इंडिगो का स्थान रहा।

तकनीकी कारणों से 45.1% उड़ानें रद्द की गईं

नागरिक विमानन महानिदेशक (DGCA) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने उड़ान में देरी से 1,79,744 यात्री प्रभावित हुए और एयरलाइंस ने यात्री सेवा पर करीब 2.44 करोड़ रुपये खर्च किए। अगस्त में, 38,599 यात्री उड़ान रद्द होने से प्रभावित हुए, जिसके कारण एयरलाइंस को मुआवजे के तौर पर करीब 1.14 करोड़ रुपये देने पड़े।

फ्लाइट कैंसिल होने का सबसे बड़ा कारण तकनीकी था, जिसकी वजह से 45.1% फ्लाइट कैंसिल हुईं। 22.2% फ्लाइट खराब मौसम और 12.1% ऑपरेशनल कारणों से कैंसिल हुईं। अगस्त में 19.9% ​​फ्लाइट्स विविध कारणों से कैंसिल हुईं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H