IT Penalty on Indigo: आयकर विभाग ने देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को 944.20 करोड़ रुपये का जुर्माना आदेश भेजा है. कंपनी ने रविवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह जुर्माना 2021-22 आकलन वर्ष के लिए आयकर अधिनियम 270ए के तहत लगाया गया है.

इसके साथ ही चेन्नई के संयुक्त आयकर आयुक्त ने भी कंपनी पर 2.84 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इंडिगो ने आयकर जुर्माने को निराधार बताया है. कंपनी ने कहा कि धारा 143 (3) के तहत आकलन आदेश के खिलाफ दायर अपील अभी लंबित है, लेकिन कर अधिकारियों ने इसे खारिज माना और जुर्माना लगाया.

Also Read This: Small Savings Scheme: ब्‍याज दरों पर आया ये अपडेट, जानिए रेट बढ़े या घटे…

IT Penalty on Indigo

कंपनी ने आगे कहा कि वह इस मामले में कानूनी रास्ता अपनाएगी और इस आदेश को चुनौती देगी. जुर्माने का राजस्व, संचालन या कारोबार पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है.

  • इससे पहले जीएसटी और कस्टम विभाग ने भी जुर्माना लगाया था
  • 5 फरवरी को इंडिगो को जीएसटी विभाग से 116 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला था.
  • तब दिल्ली और चेन्नई के अधिकारियों ने कंपनी पर इनपुट टैक्स क्रेडिट से जुड़ी अनियमितताओं का आरोप लगाया था.
  • 15 जनवरी को कस्टम विभाग ने जेट ईंधन पर अतिरिक्त शुल्क के मामले में 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था.
  • 6 जनवरी को विमान के पुर्जों के आयात पर 2.17 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था.

Also Read This: Share Market Investment Tips: ट्रेडिंग से पहले पढ़ लीजिए ये खबर, नहीं होगा नुकसान…

1 महीने में 13.91% चढ़ा शेयर (IT Penalty on Indigo)

शुक्रवार को इंडिगो का शेयर 0.54% की गिरावट के साथ 5,100 रुपये पर बंद हुआ. इंडिगो ने पिछले एक महीने में 13.91% और छह महीने में 6.53% का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैपिटल 1.98 लाख रुपये है.

फरवरी में इंडिगो से 89.4 लाख लोगों ने यात्रा की (IT Penalty on Indigo)

इंडिगो एयरलाइंस से फरवरी में सबसे ज्यादा यात्रियों ने यात्रा की. इंडिगो से 89.4 लाख यात्रियों ने यात्रा की. इसके बाद एयर इंडिया समूह की उड़ानों में 38.3 लाख यात्री सवार हुए. 6.58 लाख यात्रियों के साथ अकासा एयर तीसरे स्थान पर रही.

इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 63.7% (IT Penalty on Indigo)

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो लगातार तीसरे महीने देश की सबसे समयनिष्ठ एयरलाइन बनी रही. एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के फरवरी 2025 के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे मेट्रो एयरपोर्ट पर इंडिगो की 80.2% उड़ानें समय पर रहीं. इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 63.7% रही.

Also Read This: Jeff Bezos Love Marriage: Jeff Bezos अपनी गर्लफ्रेंड Lauren Sánchez के साथ करने जा रहे है शादी, इटली के वेनिस में होगा भव्य समारोह, जानिए कौन-कौन होंगे शामिल…