अगर आप भी दिल्ली एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है. भारत की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो (IndiGo Airlines) ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण परिवर्तन किया है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से चलने वाली सभी उड़ानें 15 अप्रैल से टर्मिनल 1 से संचालित होंगी. टर्मिनल 2 पर मरम्मत कार्य किया जाएगा, जिसके बाद अब लोगों को आईजीआई एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट्स टी1 और टी3 से मिलेंगी. 

इंडिगो एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि निर्धारित मेंटेनेंस कार्य के चलते, दिल्ली टर्मिनल 2 से संचालित होने वाली सभी उड़ानों को 15 अप्रैल 2025 से टर्मिनल 1 पर स्थानांतरित किया जा रहा है.

एयरपोर्ट पहुंचने से पहले टर्मिनल और फ्लाइट स्टेटस करें चेक

इंडिगो इस बदलाव की जानकारी SMS, कॉल और ईमेल के जरिए भेज रही है और टैवल एजेंसियों को भी सूचित किया जा रहा है. इसमें अनुरोध किया गया है कि अपने ग्राहकों को इस टर्मिनल परिवर्तन की जानकारी पहले से दें और उन्हें सलाह दें कि वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले IndiGo वेबसाइट पर अपने टर्मिनल विवरण और फ्लाइट स्थिति की जांच कर लें. हम सहज परिवर्तन और यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.