IndiGo Market Cap 2025: इंडिगो ने कुछ समय के लिए मार्केट कैप के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन बनकर इतिहास रच दिया था. उस समय इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (InterGlobe Aviation Limited) 23.15 अरब डॉलर का आंकड़ा छूकर पहले पायदान पर पहुंच गई थी, लेकिन अमेरिकी बाजार (US market) खुलते ही डेल्टा एयरलाइंस के शेयरों (Delta Airlines shares) में तेजी देखने को मिली.
डेल्टा एयरलाइंस का मार्केट कैप (Delta Airlines’ market cap) 24.42 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इसके चलते डेल्टा एयरलाइंस (Delta Airlines) ने इंडिगो को पछाड़कर फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया. इंडिगो की मार्केट वैल्यू (IndiGo’s market value) ₹2.01 लाख करोड़ पर पहुंच गई है.
Also Read This: अमेरिका ने भारत की दिल खोलकर तारीफ कीः चीन पर 125% टैरिफ लगाने के बाद वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट बोले- इंडिया और हमारा रिश्ता…?

आयरलैंड की रायनएयर होल्डिंग्स पीएलसी इस रेस में तीसरे पायदान पर है, जिसका मार्केट कैप करीब 21.3 अरब डॉलर है. यानी इंडिगो ने वैश्विक एविएशन इंडस्ट्री में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई, भले ही यह थोड़े समय के लिए ही रहा हो. इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड भारतीय स्टॉक एक्सचेंज बीएसई-एनएसई में लिस्टेड है, जबकि डेल्टा एयरलाइंस अमेरिकी बाजार में लिस्टेड है.
डेल्टा एयरलाइंस के शेयरों में एक दिन में 23% से अधिक की तेजी (IndiGo Market Cap 2025)
डेल्टा एयरलाइंस के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जो 23% से अधिक चढ़ गया. इसके साथ ही कंपनी S&P 500 इंडेक्स की टॉप गेनर भी बन गई. इस तेजी ने डेल्टा एयरलाइंस को एक बार फिर दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन बनने का मुकाम दिलाया.
दूसरी ओर, इंडिगो के शेयर में मामूली तेजी देखने को मिली. बुधवार को इंडिगो का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 0.73% की बढ़त के साथ 5,194 रुपये पर बंद हुआ.
एक साल में इंडिगो के शेयर में 36% से अधिक की तेजी (IndiGo Market Cap 2025)
मार्केट में गिरावट के बावजूद इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (InterGlobe Aviation Limited) के शेयर में पिछले 5 दिनों में 2.70% की तेजी देखने को मिली है.
वहीं, पिछले एक महीने में यह शेयर 12.26 प्रतिशत और 6 महीने में 11.36 प्रतिशत चढ़ा है. इसके साथ ही इस शेयर में पिछले एक साल में 36.88 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है.
डेल्टा एयरलाइंस के शेयर में इस साल 25 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है (IndiGo Market Cap 2025)
डेल्टा एयरलाइंस के शेयर में पिछले 5 दिनों में 9.07 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. हालांकि, पिछले एक महीने में इस शेयर में 12.04 प्रतिशत और 6 महीनों में 11.97 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, इस साल अब तक इस शेयर में 25% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.
Also Read This: Dell ने भारत में लॉन्च की नई AI-Powered Pro और Pro Max सीरीज़, जानें कीमत…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें