सत्यपाल सिंह,रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने छात्रों के साथ मिलकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय में कॉमन एंट्रेंस इग्जाम कराया जाए. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच तीखी नोक झोंक और झूमाझटकी भी हुई.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि ऑल इंडिया लेवल पर यह परीक्षा विवि द्वारा आयोजित की जाती है. इसके साथ ही पैनल जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया है. आरटीआई से प्राप्त उत्तर पुस्तिका की जांच के लिए पैनल गठित करने की मांग की गई है. छात्रों ने कल तक मांग पूरी नहीं होने पर विश्वविद्यालय में ही भूल हड़ताल की चेतावनी दी है. बता दें कि पीजी और पीएचडी के लिए अभी तक एंट्रेंस एग्जाम नहीं हो सका है.