रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि, उद्यानिकी एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की सीटों के लिए काऊंसिलिंग प्रक्रिया 13 से 30 अक्टूबर तक जारी रहेंगी. कृषि विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 6 अक्टूबर को परीक्षा हुई थी. जिसकी काउंसलिंग के लिए छात्र इस वेबसाईट https://igkv.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं.

इसे भी पढे़ं : रायपुर: भूतपूर्व सैनिकों के मेधावी बच्चों को मिलेगा छात्रवृत्ति, इस तारीख तक जमा कर सकते हैं आवेदन

इस पर कुलपति एसके पाटिल ने बताया कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि, उद्यानिकी एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की सीटों में दाखिले के लिए ऑनलाईन काऊंसिलिंग प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है. स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी काऊंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए दिनांक 13 से 30 अक्टूबर 2021 तक विश्वविद्यालय की वेबसाईट https://igkv.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. काऊंसिलिंग में शामिल होने के लिए दिशा-निर्देश और समय सारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है.

इसे भी पढे़ं : बेसहारों को मिलेगा सहारा: अनाथ बच्चों का भविष्य उज्जवल करेगी भूपेश सरकार, राजधानी के 700 अनाथ छात्रों की लिस्ट तैयार…

बता दें कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसका परिणाम 6 अक्टूबर 2021 को घोषित किया जा चुका है.