सत्यपाल राजपूत, रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने एक बार फिर उपलब्धि का परचम फहराया है. भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एनआईआरएफ रैंकिंग 2024-25 में विश्वविद्यालय ने 28वां स्थान हासिल किया है. यह उपलब्धि पिछले वर्ष की तुलना में 11 पायदान ऊपर है. वर्ष 2023-24 में विश्वविद्यालय को 39वां स्थान प्राप्त हुआ था.

छत्तीसगढ़ का यह एकमात्र विश्वविद्यालय है, जिसे एनआईआरएफ रैंकिंग में स्थान मिला है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों के किसी भी कृषि विश्वविद्यालय को इस सूची में जगह नहीं मिली.

कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने इस सफलता पर विश्वविद्यालय के सभी प्रशासनिक अधिकारियों, प्राध्यापकों, कृषि वैज्ञानिकों और कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि देशभर के 173 कृषि विश्वविद्यालयों और संस्थानों में 28वां स्थान हासिल करना गर्व की बात है.

डॉ. चंदेल ने बताया कि यह रैंकिंग पिछले तीन वर्षों में किए गए शैक्षणिक, अनुसंधान और अधोसंरचना विकास के प्रयासों के आधार पर मिली है. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में विश्वविद्यालय और बेहतर प्रदर्शन कर टॉप 10 में जगह बना सकता है.

विश्वविद्यालय ने अब तक 500 से अधिक प्रौद्योगिकियों व पौध किस्मों का पेटेंट प्राप्त किया है, 22 नई उन्नत किस्में विकसित की हैं और 45 नवीन कृषि यंत्र तैयार किए हैं. इसके अलावा, नगरी दुबराज और बांसाझाल जीरा फूल चावल को जीआई टैग दिलाने में भी विश्वविद्यालय ने अहम भूमिका निभाई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m