सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध सरकारी और निजी कृषि महाविद्यालय के छात्र विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. छात्रों की परेशानी पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति को ज्ञापन सौंपा है. 

छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध सार्वजनिक और निजी कॉलेजों में 4500 से भी अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन छात्र आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. छात्रों ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी क्षेत्र के कृषि महाविद्यालय को मान्यता नहीं मिलने की वजह से ICAR ने एमएससी और पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए अपात्र घोषित कर दिया गया. छात्रों ने मांग की कि निजी कृषि महाविद्यालयों को ICAR द्वारा प्रतिवर्ष मान्यता (Accredation) देनी चाहिए, अन्यथा बन्द कर देनी चाहिए.

इसके अलावा प्रदेश में जिस गति से नयें कृषि महाविद्यालय खुल रहे हैं, उस गति से वहाँ प्राध्यापक, भवन , प्रयोगशाला/ लाइब्रेरी, खेल मैदान, छात्रावास/ औषधालय आदिकी मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.